Vivo X200 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, सेंट्रल पंच होल डिस्प्ले के साथ जल्द होगा लॉन्च

By Aaftab Hasan

Published on:


Vivo कथित तौर पर Vivo X200 सीरीज पर काम कर रहा है। Vivo आने वाले महीनों में चीनी बाजार में Vivo X200 सीरीज स्मार्टफोन पेश करेगा। इस सीरीज में Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल होने की उम्मीद है। हाल ही में Vivo X200 मॉडल की कथित नई फोटो ऑनलाइन सामने आई हैं। लीक हुए रेंडर से स्मार्टफोन में सेंटर्ड पंच-होल डिस्प्ले और कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन मिलने का पता चला है। रियर पैनल में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जो पिछले मॉडल जैसा लगता है। यहां हम आपको Vivo X200 के डिजाइन से लेकर अन्य चीजों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Vivo X200 Series Specifications

Vivo X200 सीरीज में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया जाएगा। हालांकि, इन फोटो की ऑथेंसिटी की पुष्टि नहीं की जा सकती है, लीक हुआ डिजाइन पिछली अफवाहों के जैसा है जो प्रीमियम बिल्ड और कैमरा कैपेसिटी पर फोकस करते हुए नजर आता है। उम्मीद है कि X200 सीरीज में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 3x टेलीफोटो लेंस समेत एडवांस कैमरा टेक्नोलॉजी होगी। उम्मीद है कि Vivo अक्टूबर में आधिकारिक तौर पर Vivo X200 को पेश करेगी।

पिछली रिपोर्ट्स में पता चला था कि Vivo X200 में 6.4 इंच या 6.5 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले होगी। वहीं X200 Pro में एक बड़ी OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें चारों ओर माइक्रो कर्व्चर होगी। X200 Pro में 1.5k रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी। X200 और X200 Pro में Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर X200 Ultra में Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। यह 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है। हालांकि, अन्य स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का पता नहीं चला है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment