Google Pixel 9a और Pixel 10a समेत Android 16 भी होगा समय से पहले लॉन्च!

By Aaftab Hasan

Published on:


Google Pixel 9 सीरीज को समय से पहले लॉन्च कर कंपनी ने स्मार्टफोन मार्केट को चौंका दिया था। Google अब इसके अफॉर्डेबल वर्जन Pixel 9a, और उसके बाद आने वाली सीरीज के Pixel 10a को भी समय से पहले लॉन्च कर सकती है। ये बजट फ्रेंडली फोन होंगे जिनके बारे में लेटेस्ट लीक काफी कुछ बताता है। फोन अपनी संभावित लॉन्च टाइमलाइन से दो महीने पहले ही लॉन्च हो सकते हैं जो 2025 की पहली तिमाही में ही पेश किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं इनकी सेल भी लॉन्च के साथ ही शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी एंड्रॉयड 16 पर भी काम कर रही है और अगला एंड्रॉयड वर्जन 2025 के शुरुआती महीनों में ही देखने को मिल सकता है। 

Google Pixel 9a की लॉन्च टाइमलाइन लीक हो गई है। Pixel 9 सीरीज का अफॉर्डेबल वर्जन अगले साल मई की बजाए मार्च में ही लॉन्च किया जा सकता है। Android Headlines की ओर से दावा किया गया है कि कंपनी Pixel 9a को कंपनी मार्च 2025, और Pixel 10a को मार्च 2026 में लॉन्च करेगी। Pixel 9a की सेल मार्च के अंत तक शुरू हो जाएगी। जबकि प्री-ऑर्डर मध्य मार्च में ही शुरू हो चुके होंगे। यानी समय से दो महीने पहले ही फोन पेश किया जा सकता है। Pixel 9a में चार कलर वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं जिनमें Porcelain, Obsidian, Peony, और Iris शेड्स शामिल होंगे। 

Google कथित तौर पर अपने प्रोडक्ट्स के लॉन्च में अब तेजी ला रही है। कहा जा रहा है कि मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का अगल वर्जन Android 16 अगले साल की पहली छमाही के अंत तक लॉन्च हो जाएगा। यानी जून के आसपास इसका लॉन्च देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी यह देखने वाली बात होगी क्या सिर्फ अपकमिंग सीरीज के लिए कंपनी लॉन्च टाइमलाइन को बदलने जा रही है या फिर मार्केट में बढ़ते कंपिटीशन को देखते हुए कंपनी चीजों में तेजी ला रही है। 

देखा जाए तो Google ने अबकी बार अपनी Pixel 9 सीरीज को Apple की iPhone 16 सीरीज से पहले पेश किया। इसी तर्ज पर कंपनी एपल के अगले लॉन्च यानी iPhone SE 4 से पहले ही अपना अफॉर्डेबल फोन Pixel 9a पेश कर सकती है। iPhone SE 4 अगले साल मई में लॉन्च हो सकता है। इससे जाहिर होता है कि गूगल शायद मार्केट में अपनी उपस्थिति को ज्यादा मजूबती के साथ दर्ज करवाने की कोशिश कर रही है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment