Amazon Great Indian Festival 2024 सेल में एयर कंडीशनर (AC) पर मिल रहे बेस्ट डील!

By Aaftab Hasan

Published on:


Amazon Great Indian Festival 2024 की सेल जोर-शोर से जारी है। होम अप्लायंसेज और अन्य कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स भी इस सेल में सस्ते दामों पर बिक रहे हैं। अगर आप इस सेल में अपने वर्तमान एयर कंडीशनर को बदलना चाहते हैं, या फिर एक नया एसी खरीदना चाहते हैं  तो अमेजन सेल आपका अच्छा खासा बजट बचा सकती है। सामान्य दिनों में महंगे दामों में मिलने वाले AC सेल के दौरान काफी सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। 

Amazon ने सेल में कई ब्रांड्स के AC लिस्ट किए हैं जिनमें Carrier, LG, Samsung, Voltas, Panasonic, Daikin, Godrej, और Hitachi जैसे नाम शामिल हैं। इससे पहले कि हम आपको अमेजन सेल में एयर कंडीशनर पर मिलने वाले बेस्ट डील्स के बारे में बताएं, आप सेल में उपलब्ध बैंक ऑफर्स के बार में जरूर जान लें। बैंक डिस्काउंट के साथ सेल में एसी कम दामों में खरीदे जा सकते हैं। यह प्रोडक्ट पर मिलने वाले सीधे डिस्काउंट से अलग होता है। 

Amazon की लिस्टिंग के अनुसार, अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होम अप्लायंसेज जैसे AC आदि खरीदते हैं तो 1250 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। और इससे भी ज्यादा फायदे का सौदा चाहते हैं तो योग्य मॉडल्स को एक्सचेंज भी कर सकते हैं। यानी अपना पुराना एसी एक्सचेंज करके आप 4800 रुपये तक का बोनस पा सकते हैं। इससे एसी की प्रभावी कीमत बहुत कम हो जाती है। 

यहां पर हमने सेल के दौरान एयर कंडीशनर पर मिलने वाले बेस्ट डील्स की लिस्ट बनाई है। Amazon Great Indian Festival के दौरान इन ब्रैंड्स के एसी पर बेस्ट डील मिल रहे हैं। आपको भी इनमें से कोई न कोई डील जरूर पसंद आ सकती है- 

Product NameMRPDeal PriceAmazon Link
1Carrier 1 Ton, 3 Star Split ACRs. 56,990Rs. 29,990Buy Now
2Panasonic 1.5 Ton, 4 Star Split ACRs. 59,400Rs. 39,990Buy Now
3Daikin 0.8 Ton, 3 Star Split ACRs. 37,400Rs. 25,490Buy Now
4LG 1 Ton, 4 Star Split ACRs. 71,990Rs. 34,990Buy Now
5Godrej 1.5 Ton, 3 Star Split ACRs. 47,900Rs. 32,990Buy Now
6Voltas 1.4 Ton, 5 Star Split ACRs. 73,490Rs. 39,490Buy Now
7Samsung 1.5 Ton, 5 Star Split ACRs. 74,990Rs. 39,990Buy Now
8Daikin 1.5 Ton, 5 Star Ton Split ACRs. 67,200Rs. 43,990Buy Now
9Hitachi 1.5 Ton, 3 Star Split ACRs. 63,100Rs. 37,490Buy Now
10Haier Dark Edition 1.6 Ton, 5 Star Split ACRs. 80,000Rs. 49,990Buy Now

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment