6 और 8GB रैम में लॉन्‍च होगा Realme 14x, मिलेगी 6000mAh बैटरी!

By Aaftab Hasan

Published on:


Realme 14x Launch date in india : Realme 14x स्‍मार्टफोन को लेकर काफी समय से चर्चाएं हैं। कहा जाता है कि यह एक मिड-रेंज स्‍मार्टफोन के रूप में लॉन्‍च हो सकता है। अब एक नए लीक में फोन के स्‍टोरेज और रैम के बारे में जानकारी दी गई है। 91 मोबाइल्‍स की रिपोर्ट कहती है कि Realme 14x रियलमी की 14 सीरीज का सबसे अफॉर्डेबल स्‍मार्टफोन होगा। कंपनी इसे दिसंबर महीने की शुरुआत में भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, फोन को तीन रैम और स्‍टाेरेज ऑप्‍शन में लाया जाएगा। 

Realme 14x में बेस मॉडल 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाला होगा। उसके बाद 8 जीबी रैम में यह फोन आएगा और स्‍टोरेज के तौर पर 128 जीबी और 256 जीबी विकल्‍प मिलेगा। कहा जाता है कि फोन को क्र‍िस्‍टल ब्‍लैक, ज्‍वेल रेड और गोल्‍डन ग्‍लो कलर में लॉन्‍च किया जाएगा। फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

शुरुआत में अटकलें लगाई जा रही थीं कि चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा Realme 14 को छोड़ कर सीधा Realme 15 लाइनअप को पेश किया जा सकता है। हालांकि, पिछले कुछ लीक्स से ऐसा नहीं लगता है। Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ भारत में अगले साल जनवरी में लॉन्च होंगे। शुरुआत में इन्हें फरवरी में लॉन्च किए जाने की योजना थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि ब्रांड ने लॉन्च को जनवरी तक के लिए टाल दिया है। बता दें कि Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ को इस साल जुलाई में भारत में पेश किया गया था।

Realme 14 सीरीज के स्पेसिफिकेशन अभी तक लीक नहीं हुए हैं, लेकिन रिपोर्ट से पता चलता है कि यह Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 के साथ आएगी। मुमकिन है कि आने वाले दिनों में इस सीरीज और Realme 14x के बारे में और जानकारियां सामने आएंगी। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment