Mahindra BE 6e vs Tata Curvv EV: क्या टाटा कर्व ईवी के सामने टिक पाएगी महिंद्रा बीई6 SUV? जानें रेंज, सेफ्टी और कीमत में अंतर

By Kashif Hasan

Published on:


Mahindra BE 6e vs Tata Curvv EV: भारत में महिंद्रा BE 6e का लगभग सालभर से इंतजार किया जा रहा था. अब आखिरकार महिंद्रा ने इस कार को लाॅन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को अपने नए INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. भारत में महिंद्रा बीई 6ई (Mahindra BE 6e) का मुकाबला टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV) से होने वाला है, जो पहले से इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है. यहां जानिए महिंद्रा बीई 6ई और टाटा कर्व ईवी (Mahindra BE 6e vs Tata Curvv EV) में से कौन ज्यादा बेहतर कार है.

इस साल इंडियन कार मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियां छाई रहीं. इसी बीच महिंद्रा बीई 6ई ने भी दस्तक दे दिया है. महिंद्रा बीई 6ई गाड़ी की खासियतें (Mahindra BE 6e Specifications) शानदार हैं. कार को बोल्ड लुक के साथ लाया गया है. कंपनी ने इसके बोनट पर बीई (BE) का लोगो दिया है. साथ ही सी शेप डीआरएलएस और फ्रंट में शार्प एलईडी हेडलाइट दिए गए हैं.

Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV स्पेसिफिकेशन और कीमत
महिंद्रा बीई 6ई के इंटीरियर (Mahindra BE 6e Interior) की बात करें तो इसमें डबल इंटीग्रेटिड स्क्रीन के साथ टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बीई लोगो मिलता है. इसकी केबिन थीम ब्लैक एंड व्हाइट है. महिंद्रा बीई 6ई की रेंज (Mahindra BE 6e Range) की बात करें तो इसकी अधिकतम रेंज 682 KM की है.

Mahindra Be6 e

कंपनी ने इसमें 59KWH और 79KWH की दो बैटरी पैक दिया है. यह कार डीसी 175KW के फास्ट चार्जर से 20 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी. गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एडीएएस लेवल 2 प्लस और 360 डीग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीटर्स मिलते हैं. महिंद्रा बीई 6ई की शुरूआती कीमत (Mahindra BE 6e Price) 18.90 लाख रुपये है.

Mahindra BE 6e vs Tata Curvv EV, Mahindra BE 6e features, Tata Curvv EV features, Mahindra BE 6e range, Tata Curvv EV range, Mahindra BE 6e price, Tata Curvv EV price, electric SUV comparison, Mahindra electric car, Tata electric car, Mahindra BE 6e battery, Tata Curvv EV battery, electric cars comparison, Tata vs Mahindra EV, electric SUVs in India

Tata Curvv EV

टाटा कर्व ईवी की खूबियों की बात करें तो इस कार के स्पेसिफिकेशन भी काफी बढ़िया हैं. कार में स्प्लिट हैडलैप, एलईडी लाइटिंग, एलईडी लाइबार और ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं. टाटा कर्व ईवी के इंटीरियर (Tata Curvv EV Interior) में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनॉरमिक सनरुफ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर एसी विंट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है.

Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV बैटरी और रेंज
टाटा कर्व ईवी की रेंज (Tata Curvv EV Range) 502 Km है. इसमें 45kwh और 55kwh के दो बैटरी पैक आते हैं. इस कूपे एसयूवी में सेफ्टी के लिए एडीएएस तकनीक मिलती है. साथ ही 6 एयरबैग्स, एबीएस, रियर कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. टाटा कर्व ईवी का दाम (Tata Curvv EV Price) 17.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम मुंबई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा बीई 6ई एसयूवी की बुकिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी. वहीं, इसकी डिलीवरी 2025 मार्च से स्टार्ट होगी. ऐसे में इस गाड़ी के लिए इंतजार करना होगा. दूसरी तरफ, टाटा कर्व ईवी का दाम महिंद्रा की नई कार से कम है. आप किसी भी कार को चुनाव कर सकते हैं.

Tags: Auto News, Mahindra and mahindra, Tata Motors



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment