गोंडा: वाहन निर्माता कंपनियां काफी तेजी से अपने वाहनों के सीएनजी मॉडल लॉन्च कर रही हैं. ऑटो, चार पहिया और बस आदि वाहनों में तो सीएनजी की सुविधा है लेकिन अभी तक टू-व्हीलर में सीएनजी ईंधन का विकल्प नहीं था. हालांकि, बाजार में बजाज की तरफ फ्रीडम सीएनजी बाइक देखने को मिलती है. यह 1 किलो सीएनजी डालने पर 100 से 110 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान एक निजी शोरूम के सेल्स एग्जीक्यूटिव अमित श्रीवास्तव बताते हैं कि बजाज फ्रीडम जो सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलती है. बजाज फ्रीडम में 2 किलो सीएनजी और 2 लीटर पेट्रोल डाला जा सकता है.
इंजन, माइलेज औऱ वैरिएंट
बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक का इंजन 125 सीसी का है. अमित की मानें तो बजाज फ्रीडम 1 किलो सीएनजी पर लगभग 100 से 110 किलोमीटर की दूरी तय करती है. 1 लीटर पेट्रोल में यह 65 किलोमीटर की दूरी तय करती है. बजाज फ्रीडम बाइक बेस मॉडल, मिड मॉडल और टॉप मॉडल में उपलब्ध है.
कीमत, डिस्काउंट और ऑफर
इस बाइक के बेस मॉडल की कीमत 1 लाख 9 हजार रुपए का ऑन रोड प्राइस है. मिड मॉडल 1 लाख 15 हजार का और टॉप मॉडल 1 लाख 27 हजार का है. बजाज फ्रीडम कि आप कोई भी बाइक लेते हैं तो उस पर 1,100 का छूट शोरूम की तरफ से दिया जा रहा है. सरकार की तरफ से इस पर अभी किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं दी जा रही है. बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक लेने के लिए 15,000 डाउन पेमेंट देकर आप कोई भी वेरिएंट की बाइक ले सकते हैं.
Tags: Auto News, Bike news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 10:02 IST