बलिया: वर्तमान समय में खेती की तरफ लोगों का क्रेज बढ़ा है . एक कहावत है- ‘उत्तम खेती, मध्यम बान : अधम चाकरी, भीख निदान’ यानि खेती करना सबसे अच्छा काम है. खेती के बाद व्यापार को स्थान दिया गया. इसके बाद चाकरी यानी नौकरी को स्थान दिया गया है और अंत में जब कुछ नहीं कर सकते तो भीख मांगना ही अंतिम विकल्प है. कोरोना के बाद युवाओं का खेती के तरफ आकर्षण का बढ़ना, देश और अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है. खेती के लिए किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं. ट्रैक्टर खरीदते समय किसान असमंजस में होते हैं. किस टाइप या किस कंपनी का ट्रैक्टर लेना सही होगा. इसलिए आज हम आपका ट्रैक्टर को लेकर ये कन्फ्यूजन दूर करने की कोशिश करेंगे. आज हम बात कर रहे हैं सॉलिस 5015 ट्रैक्टर की, जी हां इसकी खासियत हैरान करने वाली है. आइए विस्तार से जानते हैं
ड्राइवर अशोक वर्मा ने बताया कि, सॉलिस ट्रैक्टर जापानी तकनीकी से बना बेहतरीन ट्रैक्टर है. यह बहुत बढ़िया माइलेज दे रहा है और पावर भी भरपूर है. आराम से इसे ऑपरेट किया जा सकता हैं. इससे रोटावेटर, कल्टीवेटर और डिश जैसे तमाम कृषि यंत्र आसानी से चलाए जा सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि यदि कोई भी कृषि यंत्र हम ट्रैक्टर के पीछे लगाते हैं तो यह सुचारू रूप से चलती है. यह खेती को आसान बनाती हैं. आगे से यह ट्रैक्टर भारी है इस कारण यह गाड़ी कभी उठती नहीं है. सॉलिस ट्रैक्टर मालिक बालेंदु ने कहा कि, यह ट्रैक्टर 1.5 साल पुराना है और इसके काम से वो काफी संतुष्ट है.
सॉलिस ट्रैक्टर की खासियत
बलिया महादेवा ऑटोमोबाइल के प्रवीण तिवारी ने कहा कि, “सॉलिस ट्रैक्टर का शो रूम बलिया रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किमी दूर माल्देपुर मोड़ से थोड़ा आगे बाएं साइड स्थित है. यह ट्रैक्टर अपनी खासियत के कारण लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. इस समय जितने भी ट्रैक्टर्स मार्केट में उपलब्ध है. उनमें सबसे एडवांस है. किसानों का बचत, एवरेज या पावर के मामले में यह ट्रैक्टर्स सबसे एडवांस है. समय के हिसाब से जो डीजल बचा पा रहा है वहीं कमा पा रहा है. सॉलिस 5015 एक 50 हॉर्स पावर (HP) का ट्रैक्टर है. इसकी शोरूम कीमत 7.45 से लेकर 7.90 लाख रुपए है. यह 5 गेयर की गाड़ी है.
डिजिटल मीटर से करता है अपना सुरक्षा…
प्रवीण तिवारी ने बताया कि सभी ट्रैक्टर का घंटे पर तो इसका 500 घंटे पर सर्विस होता है. यह ट्रैक्टर एक सर्विस का पैसा हमेशा बचाता है. इसमें डिजिटल मीटर लगा है, कोई खराबी होने पर या खुद इंडिकेट करेगा. जिससे अनपढ़ किसान भी समझ जाएगा. इस ट्रैक्टर को लेकर ग्राहकों का फीडबैक बहुत अच्छा जा रहा है. इस ट्रैक्टर को लेकर ग्राहकों का फीडबैक “यह दम नहीं तोड़ता” करके ज्यादा आ रहा है. काम के हिसाब से इसका अलग-अलग गेयर वेरिएशन है.
Tags: Ballia news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 20:24 IST