Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

By Aaftab Hasan

Published on:


Google pixel 9a सीरीज का सबसे सस्ता फोन Pixel 9a अगले साल लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस फोन को अगले साल मई तक लॉन्च करने की सोच रही है लेकिन उससे पहले इस फोन के स्पेसिफिकेसंस और लॉन्च प्राइस लीग हो गए हैं। गूगल का ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आएगा। 

रिपोट्स के अनुसार, ये फोन pixel 8a की कीमत पर लॉन्च होगा। इस हैंडसेट में 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है। डिवाइस Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आता है। इमें आपको 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन के फीचर्स और कीमत लीक हुई है। 

साथ ही ताज रिपोर्ट में गूगल पिक्सल 9a की संभावित कीमत, कलर ऑप्शन और जरूरी स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्मार्टफोन 499 डॉलर यानी 42 हजार भारतीय रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। ये कीमत 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की है। कंपनी इस हैंडसेट को पिक्सल 8a वाली कीमत पर लॉन्च कर सकती है। 

ये स्मार्टफोन पिक्सल 9 वाले कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है। इस हैंडसेट में 6.285- इंच का Actua डिस्प्ले मिल सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2700Nits की होगी। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 3 दिया जा सकता है। 

साथ ही ये फोन Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें Titan M2 सिक्योरिटी चिप दिया जाएगा। डिवाइस में 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज मिलेगा। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 48MP का होगा।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment