कार में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग, 10 एयरबैग… लेकिन आग का खतरा! रिकाॅल हुई ये लग्जरी कार

By Kashif Hasan

Published on:



नई दिल्ली. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी लग्ज़री सेडान Maybach S-Class के कुछ मॉडल्स को रिकॉल किया है. रिकॉल का कारण कार के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) सॉफ्टवेयर में संभावित खामी को बताया गया है. इस खामी से एग्जॉस्ट सिस्टम का तापमान बढ़ने और इससे जुड़े अन्य कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंचने का खतरा है. रिकॉल में कुल 386 कारों को शामिल किया गया है, जो अप्रैल 2021 से जनवरी 2024 के बीच मैन्युफैक्चर हुई थीं.

मर्सिडीज-बेंज द्वारा जारी बयान के अनुसार, ECU सॉफ्टवेयर की खामी के चलते कार का एग्जॉस्ट सिस्टम अधिक गर्म हो सकता है. इसके परिणामस्वरूप इंजन वायरिंग हार्नेस और कैटेलिटिक कनवर्टर जैसे अहम कंपोनेंट्स को नुकसान हो सकता है, जिससे आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है. कंपनी ने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है और प्रभावित वाहनों की जांच व मरम्मत मुफ्त में की जाएगी.

कौन-कौन से मॉडल हैं प्रभावित?
यह समस्या सिर्फ उन्हीं मॉडल्स में पाई गई है, जिनकी मैन्युफैक्चरिंग 29 अप्रैल, 2021 से 27 जनवरी, 2024 के बीच हुई है. प्रभावित वाहन मालिकों से कंपनी संपर्क कर रही है और उन्हें नजदीकी डीलरशिप पर वाहन लाने का निर्देश दिया जा रहा है.

ग्राहकों के लिए क्या हैं विकल्प?
मर्सिडीज-बेंज ने स्पष्ट किया है कि सभी जरूरी मरम्मत और सॉफ़्टवेयर अपडेट कंपनी की तरफ से मुफ्त में किए जाएंगे. ग्राहकों को इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. प्रभावित वाहन मालिकों को कॉल, मैसेज या ईमेल के जरिए सूचित किया जाएगा.

कैसी है Maybach S-Class?
Maybach S-Class अपने शानदार डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और लक्ज़री फीचर्स के लिए जानी जाती है. भारत में यह कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 1.77 करोड़ रुपये से 3.44 करोड़ रुपये तक है.

यह कार 3.0 लीटर का सिक्स-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है, जो दमदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम है. यह कार मात्र 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.

कार में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा, इसमें कनेक्टेड कार तकनीक, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और 20-इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में Maybach S-Class को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसमें 10 एयरबैग, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

Tags: Auto News, Mercedes Benz India



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment