नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) भारत में अपनी कंपनी की एंट्री को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चाएं केवल प्लांट तक सीमित नहीं हैं, बल्कि कंपनी के डीलरशिप और शोरूम खोलने की दिशा में कदम बढ़ाने की खबरें आ रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला इस साल के अंत तक भारत में अपना पहला शोरूम शुरू कर सकती है. रायटर्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टेस्ला ने दिल्ली में शोरूम के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी है. यह कदम टेस्ला की भारत में एंट्री की पहली आधिकारिक शुरुआत माना जा रहा है.
भारत में टेस्ला की निवेश योजना
टेस्ला ने इस साल की शुरुआत में अपनी निवेश योजनाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया था. हालांकि, अब कंपनी भारतीय बाजार में पुनः सक्रिय होने की तैयारी कर रही है. एलन मस्क ने अप्रैल में संकेत दिए थे कि उनकी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो सकती है. इस दौरान वे भारत में 2-3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा कर सकते थे. हालांकि, वैश्विक बाजार में टेस्ला की बिक्री में गिरावट और 10% कर्मचारियों की छंटनी के चलते यह यात्रा आखिरी समय में रद्द हो गई थी.
दिल्ली में शोरूम और सर्विस सेंटर की तलाश
सूत्रों के मुताबिक, टेस्ला ने दिल्ली में अपने डीलरशिप और कस्टमर एक्सपीरियंस सेंटर के लिए जगह तलाशनी शुरू कर दी है. कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए डीएलएफ (DLF) जैसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ बातचीत कर रही है.
बताया जा रहा है कि टेस्ला 3,000 से 5,000 वर्ग फुट जमीन पर कंज्यूमर एक्सपीरियंस सेंटर बनाने की योजना बना रही है. इसके अलावा, डिलीवरी और सर्विस सेंटर के लिए लगभग 15,000 वर्ग फुट जमीन की जरूरत होगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टेस्ला दक्षिण दिल्ली स्थित डीएलएफ एवेन्यू मॉल और गुरुग्राम के साइबर हब जैसी लोकेशंस का मूल्यांकन कर रही है.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 08:31 IST