टाटा कर्व को टक्कर देने Renault SUV Coupe Arkana की जल्द होगी एंट्री, जानें शानदार फीचर्स

By Kashif Hasan

Published on:


अगर आप नई कार खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, भारतीय बाजार में क्विड, काइगर और ट्राइबर जैसी किफायती हैचबैक, एसयूवी और सेडान बेचने वाली कंपनी रेनो जल्द ही अगामी एसयूवी लेकर आएगी। जिसका लोगों को काफी समय से इंतजार है। रेनो अरकाना की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग की भी कई तस्वीरे आ चुकी है। चलिए आपको गाड़ी की फीचर्स के बारे में बताते हैं।
रेनो अरकाना के फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रेनो अरकाना की लंबाई 4.5 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर होगी। एसयूवी कार के व्हीलबेस 2731 एमएम का होगा। बताया जा रहा है कि अरकाना कूपे में एलईडी हेडलैंप और डीआरएल और बंपर होंगे।  पीछे के लुक की बात करें तो, इसमें लुक काफी स्टाइलिश होगा। इसमें एलईडी टेललैंप के साथ कनेक्टिंग लाइटिंग बार दिख सकते है।
बढ़िया स्टैडर्ड और सेफ्टी फीचर्स
इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मॉडर्न डैशबॉर्ड और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें सभी जरुरी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी लैस है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होगी।



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment