नई दिल्ली. रंगो का त्योहार होली कुछ ही दिनों में आने वाला है. ऐसे में लोग जमकर रंग और गुलाल से खेलेंगे. ऐसे में स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स के पानी और कलर से खराब होने की बहुत आशंका भी रहती है. क्योंकि, लोग वॉच, फोन और ईयरफोन्स आमतौर पर अपने साथ रखते हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप होली के दौरान गैजेट्स को प्रोटेक्ट किया जा सकता है.
वाटरप्रूफ जिप लॉक बैग्स का करें इस्तेमाल
होली खेलते समय फोन को रंग और पानी से बचाने के लिए वाटरप्रूफ जिप लॉक बैग का इस्तेमाल करना सबसे आसान और असरदार तरीका है. इस बैग में फोन को रखकर इस्तेमाल भी किया जा सकता है. क्योंकि, इसमें टचस्क्रीन सपोर्ट भी मिलता है.
पोर्ट्स को टेप करें सील
अगर आप वाटरप्रूफ जिप लॉक बैग्स कर रहे हैं फिर भी अतिरिक्त सावधानी के लिए फोन के ओपन पोर्ट्स जैसे USB पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और हेडफोन जैक को टेप से सील कर सकते हैं. इससे इंटरनल कंपोनेंट्स में पानी या गंदगी जाने से फोन को बचाया जा सकेगा.
स्मार्टवॉच के लिए इस्तेमाल करें वाटरप्रूफ रिस्ट बैंड कवर
ज्यादातर स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड IP68 रेटेड होते हैं. लेकिन, होली खेलने के दौरान वॉच को कई तरह से नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड को प्रोटेक्ट करने के लिए रिस्टबैंड कवर करना काफी अच्छा माना जा सकता है. आप इसे किसी प्लास्टिक बैग में भी निकाल कर रख सकते हैं.
ईयरबड्स को रंग के दाग से बचाने के लिए ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर लगाएं
आप अपने ईयरफोन को खराब होने या रंग के दाग लगने से बचाने के लिए ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर भी लगा सकते हैं. इससे होली खेलने के बाद रंग पोंछना भी आपके लिए आसान हो जाएगा.
गीला होने पर फोन को न करें चार्ज
आपका फोन गलती से होली से दौरान गीला हो जाए या आपने इसे तुरंत अगर जिपलॉक बैग से निकाला हो तो इसे चार्जिंग पर न लगाएं. क्योंकि, इससे फोन डैमेज हो सकता है और इससे इलेक्ट्रिक शॉक का खतरा भी बढ़ जाता है.
.
Tags: Holi, Tech Knowledge, Tech news, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 13:07 IST