Tecno ने लॉन्च की Camon 30 सीरीज, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

By Aaftab Hasan

Published on:


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Tecno ने  Camon 30 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में Camon 30, Camon 30 5G और Camon 30 Pro 5G शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स को फरवरी में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) इवेंट में प्रदर्शित किया गया था। इनमें MediaTek के चिपसेट दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स की 5,000 mAh की बैटरी 70 W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इन स्मार्टफोन्स को नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है। Tecno Camon 30 के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस NGN 2,73,000 (लगभग 17,100 रुपये),  12 GB + 256 GB वेरिएंट का NGN 3,21,500 (लगभग 20,200 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को Iceland Basaltic Dark, Sahara Sand Brown और Uyuni Salt White कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Tecno Camon 30 5G का प्राइस NGN 4,52,000 (लगभग 28,400 रुपये) का है। यह Emerald Lake Green, Uyuni Salt White और Iceland Basaltic Dark कलर्स में उपलब्ध होगा। Tecno Camon 30 Pro 5G का प्राइस NGN 5,38,000 (लगभग 33,800 रुपये) का है। यह स्मार्टफोन Alps Snowy Silver और Iceland Basaltic Dark कलर्स में है। 

कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के भारत में लॉन्च की जानकारी नहीं दी है। हाल ही में  Tecno ने Spark 20 को देश में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 18 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ बैक और फ्रंट दोनों में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। Tecno Spark 20 को साइबर व्हाइट, ग्रेविटी ब्लैक, मैजिक स्किन 2.0 (ब्लू) और नियॉन गोल्ड कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसका प्राइस 10,499 रुपये का है। Tecno Spark 20 के साथ ओटीटीप्‍ले का फ्री एनुअल सब्‍सक्र‍िप्‍शन गया है, जिसका प्राइस 4,897 रुपये है। इससे SonyLIV, Zee5, Lionsgate Play और फैनकोड जैसे 19 ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक्सेस किया जा सकता है। 

इस स्मार्टफोन में  6.6 इंच HD+ (720 x 1,612 pixels) LCD डिस्‍प्‍ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। Tecno Spark 20 में 8 GB का  RAM और 256 GB की स्टोरेज है। इसके RAM को 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्‍सल का कैमरा है। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment