इन दिनों भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों के बीच प्राइस वॉर छिड़ा हुआ है। अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए कंपनियां लगातार तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हालांकि, सेल्स की इस लिस्ट में ओला इलेक्ट्रिक दूसरी कंपनियों से काफी आगे हैं। ऐसे में कंपनी अपनी सेल्स को बूस्ट करने के लिए जल्द ही नए वैरिएंट जोड़ने वाली है। दरअसल, कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने X पर बताया है कि 15 अप्रैल को कंपनी अग्रेसिव प्राइस और फास्ट डिलीवरी के साथ ओला S1X पोर्टफोलियो को बढ़ाने वाली है।
बता दें कि 1 अप्रैल, 2024 से देश के अंदर नई EMPS (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम) लागू हो चुकी है। जिसके बाद लगभग सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों ने अपनी प्रोडक्ट की कीमतों में चेंजेस किए हैं। अब ग्राहकों को पहली की तरह सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। यही वजह है कि अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को खरीदना महंगा हो गया है। एथर, बजाज, टीवीएस और हीरो मोटोकॉर्प ने अपने मॉडल को महंगा कर दिया है। जबकि ओला 15 अप्रैल से कीमतों को अपडेट करेगी।
पॉपुलर कंपनियों के ई-स्कूटर की नई कीमतें
सबसे पहले बात करें एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मॉडल की तो एथर 450S की पुरानी कीमत 1.10 लाख रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 1.26 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 16,000 रुपए तक महंगा हो गया है। एथर 450X 2.9kWh की पुरानी कीमत 1.38 लाख रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 1.41लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 3,000 रुपए तक महंगा हो गया है। एथर 450X 3.7kWh की पुरानी कीमत 1.45 लाख रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 1.55 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 10,000 रुपए तक महंगा हो गया है।
कंपनी ने रिलॉन्च तो कर दी ये कार, लेकिन मार्च में मिले सिर्फ 15 ग्राहक
बजाज चेतक अर्बन की पुरानी कीमत 1.15 लाख रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 1.23 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 8,000 रुपए तक महंगा हो गया है। बजाज चेतक प्रीमियम की पुरानी कीमत 1.35 लाख रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 1.47 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 12,000 रुपए तक महंगा हो गया है।
8 लाख ये SUV हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों को मिल रहा 1.70 लाख रुपए का फायदा
टीवीएस आईक्यूब की पुरानी कीमत 1.34 लाख रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 1.37 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 3,000 रुपए तक महंगा हो गया है। टीवीएस आईक्यूब S की पुरानी कीमत 1.40 लाख रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 1.46 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 6,000 रुपए तक महंगा हो गया है।
क्रैश टेस्ट में फेल हो चुकी ये मेक-इन-इंडिया ई-कार, अब इंडोनेशिया में बिकेगी
विडा V1 प्लस की पुरानी कीमत 1.15 लाख रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 1.20 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 5,000 रुपए तक महंगा हो गया है। विडा V1 प्रो की पुरानी कीमत 1.46 लाख रुपए थी। अब इसकी नई कीमत 1.50 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 4,000 रुपए तक महंगा हो गया है।
पेट्रोल टू-व्हीलर को खत्म कर रहे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर! ईयरली ग्रोथ 33% रही
खास बात ये है कि ओला ने फिलहाल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। कंपनी ने सभी स्कूटर की मौजूदा कीमतों को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि ओला अपने S1 लाइन-अप की कीमतों में चेंज्स करेगी। कंपनी कितनी बढ़ोतरी करेगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।