ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM) ने एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ मिलकर नया स्ट्रीम सिटी क्यूक (Stream City Qik) इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपए रखी है। नए OSM स्ट्रीम सिटी क्यूक में 8.8kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। ये रैपिड चार्जिंग नेटवर्क की मदद से सिर्फ 15 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की एक बार फुल चार्ज होने पर 126Km की सिटी रेंज देत है।
OSM स्ट्रीम सिटी क्विक पर कंपनी 5 साल या 2 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। ये इंडस्ट्री में मिलने वाली सबसे बड़ी वारंटी है। इसके अलावा, एक्सपोनेंट 100% रैपिड चार्जिंग के साथ अपने बैटरी पैक के लिए 3,000 साइकिल लाइफ की वारंटी देती है। एक्सपोनेंट ने एक बैटरी पैक- ई पैक, एक चार्जिंग स्टेशन- ई पंप, और एक चार्जिंग कनेक्टर – ई-प्लग बनाया है, जो 15 मिनट में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में 0 से 100% चार्ज करने में कैपेबिल थी।
मार्केट में आ गई ये सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, कंपनी ने कीमत रखी सिर्फ 10.8 लाख रुपए
एक्सपोनेंट इसी साल दिल्ली-NCR और बेंगलुरु में 100 चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। जबकि चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद जैसे शहरों में भी अपने नेटवर्क को तेजी से बढ़ाएगा। कंपनी धीरे-धीरे देश भर में अपना नेटवर्क बढ़ाएगी।
मारुति के शोरूम जाने से पहले देख लो इस SUV की नई कीमतें, ताकि बजट ना बिगड़ जाए!
इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्चिंग के मौके पर OSM के फाउंडर और प्रेसिडेंट, उदय नारंग ने कहा कि OSM स्ट्रीम सिटी क्विक सिर्फ एक व्हीकल नहीं है, बल्कि यह लोगों को आर्थिक तौर सशक्त बनाएगा। एक्सपोनेंट द्वारा ऑपरेटेड ये व्हीकल 15 मिनट में 0 से 100% फुल चार्ज हो जाता है। ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीकल लोगों के लिए कमाई का तगड़ा जरिया बनेगा। क्यूक यह तय करता है कि इसे चलाने वाला हर ड्राइविंग पर फाइनेंशियल मजबूत हो।