गाड़ियों पर भर-भरकर डिस्काउंट ऑफर दे रही है ये जापानी कंपनी, रोड पर मक्खन-सी चलती हैं गाड़ियां

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. जापानी कार होंडा भारत में अपनी सभी कारों पर 1.15 लाख रुपये तक का फायदे ऑफर कर रही है. यह कंपनी भारत में फिलहाल तीन ही कारें बेच रही है, एलीवेट (Elevate), अमेज़ (Amaze), और सिटी (City). इन तीनों में से सबसे बड़ा ऑफर होंडा सिटी पर दिया जा रहा है, जबकि एलीवेट का ऑफर इसके सामने काफी बौना नजर आता है. कंपनी ने अपने इस ऑफर को सीमित समय का ऑफर कहा है.

होंडा सिटी फिफ्थ जेनरेशन (Honda City 5th gen) पर 1,14,500 रुपये के फायदे मिल रहे हैं. जेडएक्स (ZX) वेरिएंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट या 26,947 रुपये की असली असेसरीज़ और एक्सचेंज पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. होंडा 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 21,396 रुपये की असेसरीज़ और कार एक्सचेंज पर 20,000 रुपये का बोनस भी ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़ें – इस मामले में टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने सबको पछाड़ा, मारुति और हुंडई भी रह गईं पीछे

एलीगेंट एडिशन पर स्पेशल डिस्काउंट
V MT, V CVT, और VX MT वेरिएंट 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं या 10,897 रुपये की असेसरीज़ ली जा सकती हैं. साथ ही 10,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस भी दिया गया है. 4,000 रुपये कस्टमर लॉयल्टी बोनस के साथ-साथ 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है. 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. एलीगेंट एडिशन (Elegant Edition) पर ₹36,500 रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं.

इस लिमिटेड-पीरियड सेलिब्रेशन ऑफर के तहत सिटी हाइब्रिड के सभी वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. हाइब्रिड सेडान को फिलहाल दो ही वेरिएंट में बेचा जा रहा है – V और ZX. कीमत 19 लाख और 20.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. होंडा एलिवेट को 55,000 रुपये के बेनिफिट्स के साथ बेचा रहा रहा है.

ये भी पढ़ें – इस गाड़ी को कहते हैं छोटा टैंक, Swift से डेढ़ गुना ज्यादा लगा है लोहा, मजबूती में 5-स्टार

इलीट एडिशन पर 30,000 रुपये के फायदे
होंडा अमेज़ के ई (E) वेरिएंट पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट या 12,349 रुपये की असेसरीज़ ऑफर की जा रही हैं. बाकी के वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 24,346 रुपये की असेसरीज़ ऑफर की जा रही हैं. 10,000 रुपये का कार डिस्काउंट बोनस, 4,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस, 6,000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट बोनस भी है. इलीट एडिशन पर 30,000 रुपये के फायदे ऑफर किये जा रहे हैं.

Tags: Cars, Honda



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment