नई दिल्ली. देश की सड़कों पर मारुति सुजुकी का एकछत्र राज है, इसमें कोई दो राय नहीं है. लोगों की नब्ज को अच्छे से समझने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने इसी महीने की शुरुआत में स्विफ्ट का 2024 वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.64 लाख रुपये तक जाती है. ऑटो एक्सपर्ट मान रहे हैं कि नई जेनरेशन वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट हेचबैक कारों के बाजार में रौनक लौटा सकती है. अभी तक एसयूवी और क्रॉस-ओवर कारों ने हैचबैक की मार्केट को कुछ ठंडा कर दिया है.
स्विफ्ट 2024 में कई अपडेट्स आए हैं, जिसके चलते यह लोगों को लुभा रही है. इसके इंटरियर के साथ-साथ बाहरी लुक को भी बदला गया है. साथ ही अपग्रेडेड पावरट्रेन भी दी गई है. पावरट्रेन में इस गाड़ी में जेड सीरीज 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. हालांकि, इसमें थर्ड जेनरेशन मॉडल की तरह 5 स्पीड मैन्युल गियरबॉक्स और एक फाइव-स्पीड एएमीटी दिया गया है.
माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट का मुकाबला सीधे-सीधे हुंडई ग्रांड आई10 और टाटा टिएगो से होगा. यदि आप मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कुछ मिनट के लिए रुकिए. देख लीजिए कि इसी प्राइस रेंज में कौन-कौन सी गाड़ियां आती हैं. ऐसा करने से आपको तुलना करने में आसानी होगी और एक सही निर्णय ले पाएंगे.
बेस वेरिएंट LXi के प्राइस में कौन-कौन सी गाड़ियां
नई स्विफ्ट का बेस वेरिएंट एलएक्सआई (LXi) है. इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये है. एंट्री लेवल की इस कार की कीमत में आप हुंडई ऑरा ई एमटी (Hyundai Aura E MT), हुंडई एक्स्टर ईएक्स (ओ) (Hyundai Exter EX(O)), और टाटा पंच प्योर रिदम (Tata Punch Pure Rhythm) भी ले सकते हैं. स्विफ्ट का दूसरा वेरिएंट VXi है, जिसकी कीमत 7.29 रुपये (एक्स शोरूम) है. इसी प्राइस पर आप हुंडई ग्रांड आई10 निओस स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव एमटी (Hyundai Grand i10 Nios Sportz Executive MT), हुंडई ऑरा एस एमटी (Hyundai Aura S MT), होंडा अमेज़ ई एमटी (Honda Amaze E MT) और टाटा पंज प्योर सीएनजी (Tata Punch Pure CNG) के बारे में सोच सकते हैं.
स्विफ्ट का VXi AMT वेरिएंट की कीमत 7.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसी प्राइस पर हुंडई ग्रांड आई10 स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव एएमटी (Hyundai Grand i10 Sportz Executive AMT), हुंडई आई20 मैग्ना एमटी (Hyundai i20 Magna MT), और टाटा पंच एकम्पलिश्ड एमटी (Tata Punch accomplished MT) आती हैं. मारुति सुजुकी स्विफ्ट VXi(O) 7.56 लाख (एक्स शोरूम) में आएगी. इसी कीमत में आप हुंडई ग्रैंड आई10 कॉर्पोरेट एएमटी (Hyundai Grand i10 Corporate AMT), मारुति सुजुकी डिजायर वीएक्सआई एमटी (Maruti Suzuki Dzire VXi MT), हुंडई ऑरा एसएक्स एमटी (Hyundai Aura SX MT), हुंडई एक्सटर एस एमटी (Hyundai Exter S MT), और टाटा पंच एडवेंचर एएमटी (Tata Punch Adventure AMT) के बारे में भी सोच सकते हैं.
स्विफ्ट ZXi के प्राइस में टाटा पंच एडवेंचर सीएनजी
मारुति सुजुकी स्विफ्ट ZXi में काफी कुछ नया है. सबसे खास फीचर है LED हैडलैंप और एलॉय व्हील. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये है. उपभोक्ता हुंडई ग्रैंड आई10 स्पोर्टज़ एमटी (Hyundai Grand i10 Sportz MT), हुंडई ऑरा एससीएनजी (Hyundai Aura SCNG), हुंडई एक्सटर एमटी (Hyundai Exter MT), टाटा पंच एडवेंचर सीएनजी (Tata Punch Adventure CNG) और रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सजेड (Renault Triber RXZ) के बारे में भी सोच सकते हैं.
स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट की कीमत में हैं ये गाड़ियां
नई जेनरेशन स्विफ्ट की टॉप-एंड गाड़ी ZXi+ है. इसकी कीमत 8.99 लाख से 9.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच में है. इसके मैन्युल वर्जन की कीमत में हुंडई ऑरा एसएक्स एएमटी (Hyundai Aura SX AMT), हुंडई एक्सटर एसएक्स एएमटी (Hyundai Exter SX AMT), टाटा पंच सनरूफ के साथ एएमटी (Tata Punch accomplished AMT with sunroof), रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सजेड एएमटी डुअल-टोन (Renault Triber RXZ AMT dual-tone), और होंडा अमेज वीएक्स एमटी (Honda Amaze VX MT) के बारे में सोचा जा सकता है.
ZXi+ स्विफ्ट का AMT वर्जन की कीमत 9.49 लाख से 9.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसकी कीमत में हुंडई एक्सटर एसएक्स (ओ) कनेक्ट (Hyundai Exter SX (O) connect), टाटा पंच क्रिएटिव डीटी (Tata Punch Creative DT), और टाटा पंच क्रिएटिव फ्लैगशिप डीटी (Tata Punch Creative Flagship DT) भी आ सकती हैं.
Tags: Auto, Auto News, Car, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 17:23 IST