देश में कंपनी की यूनिट के CEO, Madhav Sheth ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Honor के Magic फोल्डेबल स्मार्टफोन के जल्द भारत में लॉन्च का संकेत दिया है। इस पोस्ट में Vivo के X Fold 3 Pro के लॉन्च की घोषणा वाला पोस्टर शामिल है, इसके साथ Sheth ने Vivo के फोल्डेबल स्मार्टफोन पर तंज कसा है। इसके साथ ही इस पोस्ट में लिखे टेक्स्ट में कहा गया है कि Honor की Magic सीरीज देश के कस्टमर्स की उम्मीदों से आगे होगी। हालांकि, इस पोस्ट में इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है।
पिछले वर्ष सितंबर में Honor Magic V2 को पेश किया गया था। इसके बाद कंपनी ने Porsche Design के साथ मिलकर इस स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन Magic V2 RSR लॉन्च किया था। इन दोनों स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। ये एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 पर चलते हैं। इनमें 6.43 इंच OLED कवर डिस्प्ले और 7.92 इंच इनर OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इन स्मार्टफोन्स में 16 GB का RAM और 1 TB तक स्टोरेज है। इनकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। इन स्मार्टफोन्स में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
हाल ही में Honor ने X50i+ को लॉन्च किया था। यह कंपनी की X50i सीरीज का हिस्सा है। इसमें MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 4,500 mAh की बैटरी 35 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स और चार कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसे Cloud Water Blue, Ink Jade Green, Liquid Pink और Fantasy Night Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।