Maruti Suzuki Fronx : भारत में मिडल क्लास के लिए कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी का जलवा कई बरसों से कायम है. हर नई लॉन्च होने वाली कार जबरदस्त सेल पकड़ती है. अप्रैल 2023 में लॉन्च हुई एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को भी ग्राहक हाथों हाथ ले रहे हैं. पिछले 10 महीनों में फ्रोंक्स की 1 लाख गाड़ियां बिक चुकी हैं. इस पहली ऐसी एसयूवी है जो लॉन्च के बाद इतनी तेजी से बिकी हो.
पिछले कुछ सालों में भारत में एसयूवी गाड़ियां अच्छी बिक रही हैं. भारतीय परिवारों के हिसाब से हेचबैक की तुलना में एसयूवी गाड़ियां ज्यादा फिट बैठती हैं, क्योंकि इसमें ज्यादा स्पेस मिलता है. एसयूवी में सबसे बेहतर बिकने वाली गाड़ी का खिताब मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के सिर सजा है. फ्रोंक्स की एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका टॉप मॉडल 13.04 लाख रुपये में पाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें – पिछले महीने खूब बिकी Mahindra की Thar, इस वेरिएंट को लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा
10 महीनों में 1 लाख यूनिट बिकी
लॉन्चिंग के बाद 10 महीनों में ही पैसेंजर सेग्मेंट की इस कार की 1 लाख यूनिट्स बिक गई थीं. वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो फ्रोंक्स की 1,34,735 गाड़ियां बिकी हैं. यह अन्य एसयूवी की तुलना में काफी बड़ा नंबर है. पिछले साल जुलाई 2023 में लॉन्च हुई हुंडई एक्स्टर ने इसी समय के दौरान 71,299 गाड़ियां बेची हैं. होंडा एलीवेट सितंबर 2023 को लॉन्च हुई थी, मगर अब तक केवल 33,642 कारें ही बेच पाई है.
इसी तरह वित्त वर्ष 24 में मारुति सुजुकी की ही जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) मात्र 17,009 गाड़ियां बेच पाई है. यह गाड़ी जून 2023 में लॉन्च हुई थी. सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) सितंबर 2023 में लॉन्च हुई और वित्त वर्ष 24 में 1,784 यूनिट ही बेच सकी.
फ्रोंक्स के सामने कौन?
सेल के नंबर देखे जाएं तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के सामने कोई ठहरता नजर नहीं आता. फिर भी बाजार में इसकी टक्कर में जो गाड़ियां हैं, उनमें टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा XUV300, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और निसान मैग्नाइट का नाम आता है.
5 सीटर फ्रोंक्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो फ्रंट समेत कई चीजें शामिल हैं. 1.0L ट्रबो बूस्टरजेट इंजन में 998 cc का डिस्प्लेसमेंट पर 98.69bhp@5500rpm की मैक्स पावर मिलती है. 37 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाली यह गाड़ी पेट्रोल पर 20.01 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है. गाड़ी की लम्बाई 3995 mm है, चौड़ाई 1765 mm, ऊंचाई 1550 mm है. इसमें 308 लीटर बूट स्पेस मिलता है.
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 15:56 IST