नई दिल्ली. अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं और बहुत समय से एक अच्छे मौके की तलाश में हैं, तो अब शोरूम पहुंचने का सबसे बेहतर समय है. दरअसल, कार कंपनियां जुलाई में दिल खोलकर डिस्काउंट दे रही हैं. बता दें कि पिछले 4 साल में कार कंपनियां बेहतर डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही थीं. कोरोना महामारी में हुए नुकसान को रिकवर करने के लिए कार कंपनियों ने कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की और डिस्काउंट भी कम दिए. हालांकि, अब गाड़ियों की सेल्स कोरोना महामारी के पहले वाले दौर पर पहुंच गईं हैं.
कारों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट देने वाली कंपनियों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, स्कोडा और फॉक्सवैगन शामिल हैं. आइए जानते हैं जुलाई महीने में इन कंपनियों की गाड़ियों में कितने डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है.
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर 2.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. मारुति की जिम्नी एसयूवी पर 2.85 लाख रुपये तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है. जिम्नी को 2 वैरिएंट जेटा और अल्फा में पेश किया जाता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.79 लाख रुपये के बीच है. इसके अलावा, ग्रैंड विटारा पर 1.4 लाख रुपये और फ्रॉन्क्स पर 72,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. कंपनी स्विफ्ट, ब्रेजा, ऑल्टो, वैगन आर, डिजायर और सेलेरियो पर 58,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स जुलाई 2024 से चुनिंदा मॉडलों पर भारी छूट के साथ शुरुआत कर रही है। ग्राहक नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इस महीने हैरियर और सफारी जैसी एसयूवी की खरीद पर 38,000 रुपये की छूट दी जा रही है. वहीं, नेक्सॉन और पंच पर 25,000 रुपये की बचत की जा सकती है. टाटा अल्ट्रोज पर 50,000 रुपये, टिगोर पर 55,000 रुपये और टियागो पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
होंडा
होंडा की बात करें तो, कंपनी भारत में क्रेटा को टक्कर देने वाली एलिवेट (Elevate) एसयूवी पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा अमेज और सिटी जैसे सेडान मॉडलों पर 30,000 रुपये के कैश डिस्काउंट का भी लाभ उठाया जा सकता है.
हुंडई
हुंडई भी वेन्यू पर लगभग 30,000 रुपये की नकद छूट और एक्सचेंज ऑफर दे रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्काजार मिड साइज एसयूवी पर 65,000 रुपये और i10 निओस पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
फॉक्सवैगन
डिस्काउंट देने में जर्मन कार कंपनियां भी पीछे नहीं है. इस महीने फॉक्सवैगन अपनी टिगुआन एसयूवी पर 3.40 लाख रुपए की छूट दे रही है. जर्मन कार निर्माता वर्टस और ताइगुन के चुनिंदा मॉडलों पर 20,000 रुपये से लेकर 1.8 लाख रुपए तक की छूट दे रही है.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 13:32 IST