WhatsApp ग्रुप सेफ्टी कॉटेक्स्ट कार्ड
मंगलवार को शेयर की गई जानकारी के अनुसार, WhatsApp ग्रुप चैट के लिए एक नया कार्ड ला रहा है जो किसी यूजर्स द्वारा ग्रुप में ऐड किए जाने के बाद डिस्प्ले किया जाएगा जो उनके कॉन्टैक्ट में नहीं है। यह कार्ड चैट विंडो में दिखाया जाता है और इसमें ग्रुप के बारे में जानकारी होती है जो यूजर्स को ग्रुप के बारे में कॉन्टेक्स्ट प्रदान करेगी।
ग्रुप चैट के लिए नए कॉन्टेक्स्ट कार्ड में उस वॉट्सऐप यूजर्स का नाम अलग से होगा जिसने उन्हें ग्रुप में जोड़ा था। फीचर को एक्शन में लाने वाले एक सैंपल स्क्रीनशॉट से पता चला है कि कार्ड यूजर्स द्वारा तय नाम डिस्प्ले करता है, जिसे टिल्ड सिंबल (~) के साथ दिखाया जाता है जब कोई अंजान यूजर्स ग्रुप चैट में एक मैसेज भेजता है।
यूजर्स को यह भी जानकारी दी जाएगी कि उन्हें किसी ग्रुप में “नॉन-कॉन्टैक्ट द्वारा जोड़ा गया” था। कॉन्टेक्स्ट कार्ड नए मेंबर को उस यूजर्स का नाम भी दिखाएगा जिसने ग्रुप बनाया है। नाम काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि ग्रुप क्रिएटर ने अपनी वॉट्सऐप सेटिंग्स में क्या ऐड किया है।
अगर किसी यूजर्स को किसी ऐसे ग्रुप में ऐड किया गया है जिसका वे हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं, तो कॉन्टेक्स्ट कार्ड में प्रोबलमेटिक कंटेंट की रिपोर्ट करने के लिए एक सेफ्टी टूल ऑप्शन शामिल है। अगर यूजर्स कंवर्सेशन का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं तो उन्हें ग्रुप से बाहर निकलने के लिए एग्जिट ग्रुप बटन भी नजर आएगा।
WhatsApp के ग्रुप सेफ्टी तरीके
2019 में WhatsApp ने सेटिंग्स> अकाउंट> प्राइवेसी> ग्रुप के तहत एक आसान ऑप्शन पेश किया, जो यूजर्स को ऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स के जरिए अंजान को ग्रुप में ऐड करने से रोकने की सुविधा देता था। चालू होने पर यूजर्स को ग्रुप में शामिल होने का इन्वाइट मिलेगा, जब उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर का कोई व्यक्ति उन्हें ग्रुप में जोड़ने की कोशिश करेगा।
किसी यूजर को किसी ग्रुप में इन्वाइट किए जाने के बाद उनके पास इसे स्वीकार करने के लिए 3 दिन का समय होता है। इन्वाइट एक डायरेक्ट मैसेज के तौर पर आता है और यूजर्स को तब तक ग्रुप में नहीं ऐड किया जा सकता जब तक वे इन्वाइट पर ज्वाइन ग्रुप बटन पर टैप नहीं करते। यह उन यूजर्स के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो अंजान यूजर्स द्वारा ग्रुप में ऑटोमैटिक तौर पर ऐड किए जाने से बचना चाहते हैं, जबकि ग्रुप और उसके कुछ मेंबर्स की जानकारी देखने के बाद भी इसमें शामिल होने का ऑप्शन दिया जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।