कार में हेलमेट नहीं पहनने पर कटा 1,000 रुपये का चालान!

By Aaftab Hasan

Published on:


उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स के नाम हेलमेट नहीं पहनने का चालान काटा गया है। अब, यदि आप यह सोच रहे हैं कि यह तो असल में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है, तो बता दें कि यह चालान कार चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने के लिए काटा गया है। ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से की गई यह लापरवाही यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि जिस शख्‍स का चालान कटा है उन्होंने दावा किया है कि वो कभी भी अपनी कार से नोएडा गए ही नहीं है। शख्स ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस से इस मामले में गुहार लगाई है।

इस शख्स का नाम तुषार सक्सेना बताया जा रहा है और चालान के अनुसार, घटना 9 नवंबर 2023 को सुबह 8:47 की है। एनडीटीवी के अनुसार, सक्सेना का कहना है कि जो चालान उन्हें प्राप्त हुआ है, उसमें चालान की जगह नोएडा बताई गई है और वो रामपुर में रहते हैं और कभी भी नोएडा नहीं गए हैं। इस चालान के बारे में उन्हें तब पता चला जब उन्हें एक दिन अचानक SMS प्राप्त हुआ, जिसमें ‘Your challan is ready’ लिखा हुआ था।

सक्सेना का कहना है कि उन्होंने शुरुआत में इस SMS को नजरअंदाज किया और उसके बाद 9 अगस्‍त को उनके पास एक ईमेल आया, जिसमें इस चालान के बारे में विस्तार से बताया गया था। इसमें चालान का कारण ‘हेलमेट नहीं पहनना’ बताया गया था। उन्‍होंने सवाल किया कि ‘क्‍या मैं कार के अंदर हेलमेट पहनकर ड्राइव करूं और अगर ऐसा कोई नियम है तो कृपया मुझे लिखित में उपलब्‍ध कराया जाए।

सक्सेना ने कथित तौर पर अपनी कार को पिछले साल मार्च में खरीदा था और इसे रामपुर ट्रांसफर कराया। उन्होंने बताया है कि यह चालान गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटा गया है, जो 1,000 रुपये का है। सक्सेना ने इस मामले की पूरी जांच होने की मांग की है। उन्‍होंने गौतमबुद्ध नगर पुलिस के आला अधिकारियों से अपील भी की है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment