इस शख्स का नाम तुषार सक्सेना बताया जा रहा है और चालान के अनुसार, घटना 9 नवंबर 2023 को सुबह 8:47 की है। एनडीटीवी के अनुसार, सक्सेना का कहना है कि जो चालान उन्हें प्राप्त हुआ है, उसमें चालान की जगह नोएडा बताई गई है और वो रामपुर में रहते हैं और कभी भी नोएडा नहीं गए हैं। इस चालान के बारे में उन्हें तब पता चला जब उन्हें एक दिन अचानक SMS प्राप्त हुआ, जिसमें ‘Your challan is ready’ लिखा हुआ था।
सक्सेना का कहना है कि उन्होंने शुरुआत में इस SMS को नजरअंदाज किया और उसके बाद 9 अगस्त को उनके पास एक ईमेल आया, जिसमें इस चालान के बारे में विस्तार से बताया गया था। इसमें चालान का कारण ‘हेलमेट नहीं पहनना’ बताया गया था। उन्होंने सवाल किया कि ‘क्या मैं कार के अंदर हेलमेट पहनकर ड्राइव करूं और अगर ऐसा कोई नियम है तो कृपया मुझे लिखित में उपलब्ध कराया जाए।
सक्सेना ने कथित तौर पर अपनी कार को पिछले साल मार्च में खरीदा था और इसे रामपुर ट्रांसफर कराया। उन्होंने बताया है कि यह चालान गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटा गया है, जो 1,000 रुपये का है। सक्सेना ने इस मामले की पूरी जांच होने की मांग की है। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर पुलिस के आला अधिकारियों से अपील भी की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।