Vivo X200 Pro में होगी 16GB रैम, Dimensity 9400 चिप! Geekbench पर आया नजर

By Aaftab Hasan

Published on:


Vivo जल्द ही अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X200 को लॉन्च करने वाली है। इसमें अब एक महीने का समय रह गया है। सीरीज को कंपनी 14 अक्टूबर को पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले सीरीज का का हाई एंड वेरिएंट Vivo X200 Pro महत्वपूर्ण सर्टीफिकेशंस में नजर आया है। फोन को गीकबेंच पर देखा गया है। साथ ही यह चीन की 3C सर्टीफिकेशन में भी नजर आया है। यहां पर इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में काफी कुछ पता चलता है। आइए विस्तार से जानते हैं। 

Vivo X200 Pro चीन में अगले महीने की 14 तारीख को दस्तक देने जा रहा है। लॉन्च से पहले फोन चीन की 3C सर्टीफिकेशन में दिखा (via) है। लिस्टिंग में सीरीज के तीन फोन के मॉडल नम्बर नजर आ रहे हैं जो कि V2419A, V2405A, और V2415A हैं। तीनों में ही यहां 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का पता चलता है। V2405A को सीरीज का बेस मॉडल बताया जा रहा है। वहीं, V2419A को Vivo X200 Pro कहा जा रहा है। 

Vivo X200 Pro फोन गीकबेंच पर भी स्पॉट हुआ है। यहां पर फोन की लिस्टिंग इसके प्रोसेसर और रैम के बारे में खुलासा करती है। लिस्टिंग के अनुसार, इसमें MediaTek का Dimensity 9400 चिपसेट देखने को मिल सकता है। जिसके साथ में कंपनी 16GB तक रैम पेअरिंग दे सकती है। हालांकि फोन में अन्य रैम वेरिएंट्स भी शामिल होने की उम्मीद है।  

स्कोर्स की बात करें तो Vivo X200 Pro ने गीकबेंच पर सिंगल कोर टेस्ट में 1531 पॉइंट्स का स्कोर किया है, जबकि मल्टीकोर टेस्ट में 6168 पॉइंट्स का स्कोर किया है। हालांकि ये स्कोर सही नहीं बताए जा रहे क्योंकि ये स्कोर्स तो Dimensity 9300 चिपसेट से भी कमतर हैं जो वीवो अपने पुराने मॉडल्स में इस्तेमाल कर चुकी है। इसलिए यहां पर फोन के लॉन्च होने का इंतजार करना होगा। Vivo X200 Pro के बारे में कयास है कि इसमें पावरफुल ऑक्टाकोर चिपसेट कंपनी इस्तेमाल करेगी। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment