Amazon Sale में iPhone, Samsung और OnePlus के स्मार्टफोन पर मिल रहे बेस्ट डील!

By Aaftab Hasan

Published on:


Amazon Great Indian Festival 2024 sale जोर-शोर से जारी है। 26 सितंबर को प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हुई यह सेल शुक्रवार को सभी मेंबर्स के लिए लाइव हो गई थी। सेल में कुछ प्रोडक्ट्स अबतक आउट ऑफ स्टॉक भी जा चुके हैं। ई-कॉमर्स कंपनी अपनी सबसे बड़ी सेल में  इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रही है। Amazon की Great Indian Festival सेल में स्मार्टफोन से लेकर मोबाइल फोन के साथ आने वाली एक्सेसरी, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच जैसे प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है। स्मार्टफोन्स के लिए इस सेल में काफी डिमांड देखी जा रही है। 

अगर आप अभी भी सेल के दौरान कुछ बेहतरीन डील्स तलाश रहे हैं तो देर नहीं हुई है। कई ऐसे ऑफर्स हैं जो वाकई फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। खासकर अगर आप एक नया स्मार्टफोन इस सेल के दौरान खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी भी कई धांसू डील्स यहां मिल रहे हैं। 

Amazon ने सेल में कई हैंडसेट्स बहुत ही सस्ती कीमत में लिस्ट किए हैं। अमेजन की लिस्टिंग में से हम आपके लिए कुछ बेस्ट डील्स चुनकर लाए हैं। Apple, Samsung, और OnePlus जैसे पॉपुलर ब्रांड्स की ओर से बेस्ट ऑफर वाले स्मार्टफोन हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। 104055,115582

Amazon Great Indian Festival Sale: Exchange Discounts, Bank Offers
iPhone 13 इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है जो बेहद सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इसे भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया था। इससे पहले यह 49,900 रुपये में मिल रहा था। लेकिन अब इसकी कीमत केवल 37,999 रुपये रह गई है। बैंक ऑफर समेत आप इसे इस कीमत में खरीद सकते हैं। 

Samsung Galaxy S23 Ultra भी इस सेल के दौरान एक बेहतरीन डील कही जा सकती है। फोन को केवल 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर्स भी हैं। यहां पर हम आपको सेल के दौरान स्मार्टफोन पर मिलने वाले सबसे धांसू डील्स बता रहे हैं- 

Product NameMRPDeal PriceAmazon Link
1iPhone 13Rs. 52,990Rs. 39,999Buy Now
2OnePlus 12RRs. 42,999Rs. 37,999Buy Now
3Samsung Galaxy S23 UltraRs. 1,49,999Rs. 74,999Buy Now
4Samsung Galaxy M35 5GRs. 24,499Rs. 14,999Buy Now
5Oneplus Nord CE 4 5GRs. 24,999Rs. 23,499Buy Now
6Samsung Galaxy A35 5GRs. 33,999Rs. 30,999Buy Now
7OnePlus Nord CE 3 5GRs. 26,999Rs. 16,999Buy Now
8Samsung Galaxy S21 FE 5GRs. 54,999Rs. 26,999Buy Now
9iPhone 14Rs. 69,600Rs. 59,900Buy Now
10iPhone 15Rs. 79,900Rs. 69,900Buy Now

 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment