Poco C75 के इंटरनेशनल वेरिएंट में हो सकती है 256 GB की स्टोरेज, 4 कलर्स

By Aaftab Hasan

Published on:


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco के C75 का इंटरनेशनल वेरिएंट जल्द इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन के इंटरनेशनल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसे चार कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को कुछ बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर भी देखा गया है। यह पिछले वर्ष दिसंबर में पेश किए गए Poco C65 की जगह लेगा। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Poco C75 में 6 GB + 128 GB और 8 GB + 256 GB के RAM और स्टोरेज के विकल्प हो सकते हैं। इसे चार कलर्स – गोल्ड, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की Geekbench पर लिस्टिंग से पता चला है कि इसमें एंट्री-लेवल MediaTek Helio चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ Mali-G52 MC2 GPU हो सकता है। Poco C75 में Android 14 पर बेस्ड HyperOS हो सकता है। 

Poco C65 में 6.74 HD+ LCD स्क्रीन 90 Hz के रिफ्रेश रेट, 180 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 720 x 1,600 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G85 दिया गया है। इसमें 8 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। Poco C75 के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो USB Type-C पोर्ट के जरिए 18 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का साइज 168 x 78 x 8.09 mm का है। 

हाल ही में Poco ने X6 5G को नए कलर में पेश किया था। पिछले वर्ष जनवरी में इस स्मार्टफोन को Snowstorm White और Mirror Black कलर्स में लॉन्च किया गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 SoC दिया गया है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसे नए स्काईलाइन ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।  इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM + 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 21,999 रुपये, 12 GB + 256 GB का 23,999 रुपये और 12 GB + 512 GB वेरिएंट का 24,999 रुपये का है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर चलता है। 

 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment