Excitel Cable Cutter प्लान्स के तहत यूजर्स अब क्षेत्रीय कंटेंट भी हाई क्वालिटी में देख पाएंगे साथ ही पॉपुलर और प्रीमियम ओटीटी का लाभ भी ले सकेंगे। प्लान यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट का एक्सेस देंगे जिनमें 400Mbps तक स्पीड मिलेगी। साथ ही 300 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा और 36 रीजनल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलेगा।
कंपनी के इन नए प्लान्स की शुरुआत 554 रुपये प्रति महीना से होती है। आइए आपको तीनों नए प्लान्स के बारे में विस्तार से बताते हैं कि इनमें कौन से OTT और चैनल्स को आप देख पाएंगे। बता दें कि ये प्लान कंपनी ने हैदराबाद के लिए ही लॉन्च किए हैं।
Cable Cutter: Wi-Fi + IPTV (Excitel TV)
यह प्लान 554 रुपये प्रति महीना के शुल्क के साथ आता है। 300 से ज्यादा पॉपुलर टीवी चैनल्स जैसे ईटीवी, जैमिनी एचडी, MAA, CN आदि का एक्सेस दिया गया है। इसमें यूजर को 200Mbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है।
Cable Cutter: Wi-Fi + OTT
यह प्लान 719 रुपये प्रति महीना के शुल्क के साथ आता है। इसमें 37 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया गया है। इसमें यूजर को 300Mbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है।
Cable Cutter: Wi-Fi + IPTV (Excitel TV) + OTT
यह प्लान 734 रुपये प्रति महीना के शुल्क के साथ आता है। इसमें 36 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया गया है। साथ ही पॉपुलर चैनल्स जैसे स्टार स्पोर्ट्स एचडी, आज तक एचडी, ईटीवी एचडी आदि का एक्सेस दिया गया है। इसमें यूजर को 400Mbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है।