Excitel के नए Cable Cutter प्लान Rs 554 से शुरू, 37 OTT ऐप्स, 400Mbps इंटरनेट और ढेरों बेनिफिट्स!

By Aaftab Hasan

Published on:


Excitel ने अपने केबल कटर (Cable Cutter) प्लान्स का विस्तार किया है जिनके तहत कंपनी अब स्ट्रीमिंग सर्विसेज भी प्लान में ऑफर कर रही है। कंपनी ने केबल कटर प्लान्स के विस्तार के साथ तीन नए प्लान पेश किए हैं जो 554 रुपये से शुरू होते हैं। कंपनी ने हैदराबाद में ये प्लान लॉन्च किए हैं जिनके तहत कंपनी Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, Alt Balaji, Sun NXT, Aha समेत 30 अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने का एक्सेस प्रदान करेगी। 

Excitel Cable Cutter प्लान्स के तहत यूजर्स अब क्षेत्रीय कंटेंट भी हाई क्वालिटी में देख पाएंगे साथ ही पॉपुलर और प्रीमियम ओटीटी का लाभ भी ले सकेंगे। प्लान यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट का एक्सेस देंगे जिनमें 400Mbps तक स्पीड मिलेगी। साथ ही 300 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा और 36 रीजनल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलेगा। 

कंपनी के इन नए प्लान्स की शुरुआत 554 रुपये प्रति महीना से होती है। आइए आपको तीनों नए प्लान्स के बारे में विस्तार से बताते हैं कि इनमें कौन से OTT और चैनल्स को आप देख पाएंगे। बता दें कि ये प्लान कंपनी ने हैदराबाद के लिए ही लॉन्च किए हैं। 

Photo Credit: Excitel

Cable Cutter: Wi-Fi + IPTV (Excitel TV)
यह प्लान 554 रुपये प्रति महीना के शुल्क के साथ आता है। 300 से ज्यादा पॉपुलर टीवी चैनल्स जैसे ईटीवी, जैमिनी एचडी, MAA, CN आदि का एक्सेस दिया गया है। इसमें यूजर को 200Mbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है। 

Cable Cutter: Wi-Fi + OTT
यह प्लान 719 रुपये प्रति महीना के शुल्क के साथ आता है। इसमें 37 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया गया है। इसमें यूजर को 300Mbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है। 

Cable Cutter: Wi-Fi + IPTV (Excitel TV) + OTT
यह प्लान 734 रुपये प्रति महीना के शुल्क के साथ आता है। इसमें 36 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया गया है। साथ ही पॉपुलर चैनल्स जैसे स्टार स्पोर्ट्स एचडी, आज तक एचडी, ईटीवी एचडी आदि का एक्सेस दिया गया है। इसमें यूजर को 400Mbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment