Samsung Galaxy S25 सीरीज निराश करेगी चार्जिंग स्‍पीड से! FCC लिस्टिंग से खुलासा

By Aaftab Hasan

Published on:


सैमसंग ने अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज के लिए कमर कस ली है! वह गैलेक्‍सी एस25 (Galaxy S25) सीरीज की तैयारी कर रही है। कहा जाता है कि हर बार की तरह इस बार भी बेस मॉडल, प्रो मॉडल और अल्‍ट्रा मॉडल पेश किए जाएंगे। एक स्लिम मॉडल की भी चर्चा है, जो आईफोन SE और पिक्‍सल डिवाइसेज से मुकाबला करेगा। इस बीच, Galaxy S25 सीरीज को एक सर्टिफ‍िकेशन साइट पर देखा गया है, जिससे इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। 

91मोबाइल्‍स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को FCC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। याद रहे कि सैमसंग की गैलेक्‍सी एस24 सीरीज इस साल जनवरी में लॉन्‍च हुई थी। इस हिसाब से S25 सीरीज भी जनवरी 2025 में आ सकती है। 

रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S25 सीरीज के एक फीचर से लोगों को निराशा हो सकती है और वह है फोन्‍स की चार्जिंग स्‍पीड। FCC डेटाबेस ने नए सैमसंग स्‍मार्टफोन्‍स को मॉडल नंबर- SM-931U, SM-936U और SM-938U के साथ दिखाया है। ये 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, NFC, GNSS जैसी खूबियों से पैक होंगे। 

हालांकि Galaxy S25 मॉडल के साथ EP-TA800 चार्जिंग एडॉप्टर लिस्‍टेड है, जो सिर्फ 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अगर S25 में 25W चार्जिंग स्‍पीड हुई, तो यह इसके कॉम्पिटिटर्स से काफी कम होगी। वहीं, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को 45W फास्‍ट चार्जिंग एडप्‍टर के साथ लिस्‍ट किया गया है। अल्‍ट्रा मॉडल के साथ एस पेन मिलने की भी बात है। इसके अलावा, वायरलैस चार्जिंग के मामले में भी नई सैमसंग सीरीज निराश कर सकती है। 

FCC लिस्‍ट‍िंग में Galaxy S25 को सिर्फ 9W वायरलैस चार्जिंग के साथ लिस्‍ट किया गया है। हालांकि यहां यह ध्‍यान रखा जाना चाहिए कि ये फीचर सैमसंग की तरफ से सामने नहीं आए हैं और ऑफ‍िशियल नहीं है। उसके लिए हमें फोन के लॉन्‍च होने का इंतजार करना होगा।
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment