Bollywood Wrap Up | 1000 करोड़ के क्लब में Pushpa 2 की धांसू एंट्री, Kartik Aaryan ने बॉलीवुड की पोल खोली

By Aaftab Hasan

Published on:


Bollywood Wrap Up | 1000 करोड़ के क्लब में Pushpa 2 की धांसू एंट्री, Kartik Aaryan ने बॉलीवुड की पोल खोली। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. एक हफ्ता होने से पहले ही फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है.

……………………………………………………………………………………………

राज कपूर ने 1988 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था

राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती मनाई जा रही है

इस खास मौके पर राज कपूर के परिवार के सभी 

सितारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी राज कपूर को अवॉर्ड देने के 

लिए देश के राष्ट्रपति ने भी प्रोटोकॉल तोड़ दिया था

राष्ट्रपति ने खुद नीचे उतरकर राज कपूर को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया था

……………………………………………………………………………………………

Sunil Pal के बाद एक्टर मुश्ताक खान का हुआ किडनैप

इवेंट के नाम पर बुलाकर वसूली 3 लाख की फिरौती

इस घटना के बाद उनके इवेंट मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है

बिजनौर के एसपी ने घटना के बाद जांच के आदेश दिए हैं

राहुल सैन ने पैसे दिए और 20 नवंबर को मुंबई से 

दिल्ली के लिए के लिए एक फ्लाइट का टिकट बुक कराया था

मुश्ताक खान के मोबाइल से ट्रांसफर कराए पैसे

……………………………………………………………………………………………

1000 करोड़ के क्लब में ‘पुष्पा 2’ की धांसू एंट्री

छह दिनों में 1000 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर लिया है

फिल्म ने मंगलवार को भारत में 52.50 करोड़ की कमाई की है

दुनियाभर में फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है

अब सातवें दिन तक 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी

……………………………………………………………………………………………

‘भूल भुलैया 3’ स्टार कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड की पोल खोल दी है

कार्तिक आर्यन ने कहा ‘मैं अकेला योद्धा हूं. ये घर जो आप देख रहे हैं

 इसे मैंने अपने पैसों खरीदा है. इसके लिए मैंने पागलो की तरह मेहनत की है

और ये यहीं पर खत्म नहीं हो जाता, क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं जिस 

रास्ते पर आगे बढ़ रहा हूं, वहां इंडस्ट्री से मुझे कोई सपोर्ट नहीं करेगा

……………………………………………………………………………………………

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से 

बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं 

आखिरी बार प्रियंका साल 2019 

फिल्म ‘स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं

प्रियंका चोपड़ा ने सिटाडेल 2 की शूटिंग खत्म की है

फिल्म जी ले जरा को साल 2021 में अनाउंस किया गया था

……………………………………………………………………………………………



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment