क्‍या ऑर्डर कैंसल करने पर 20 रुपये चार्ज कर रही है Flipkart? जानें सच्‍चाई

By Aaftab Hasan

Published on:


ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) चर्चाओं में है एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के बाद। टिप्‍सटर अभिषेक यादव ने एक्‍स (X) पर स्‍क्रीनशॉट शेयर करके दावा किया क‍ि कंपनी ऑर्डर कैंसल करने पर फीस लगा रही है, जोकि 20 रुपये है। इसने यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी है, क्‍योंकि कोई भी नहीं चाहेगा कि उसे ऑर्डर कैंसल करने पर 20 रुपये शुल्‍क देना पड़े। अब इस मामले पर फ्लिपकार्ट का पक्ष सामने आया है। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिपकार्ट का कहना है कि उसने कैंसिलेशन शुल्‍क में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने कहा है कि यह पॉलिसी दो साल से लागू है और तभी शुल्‍क लगाया जाता है, जब ऑर्डर दिए जाने के 24 घंटे बाद उसे कैंसल किया जाए। ऑर्डर बुक करने के अगर 24 घंटे के अंदर उसे कैंसल कर दिया जाए तो कोई शुल्‍क नहीं लगता। उसके बाद चार्ज लिया जाता है। 

कंपनी की पॉलिसी कहती है कि सेलर्स और लाजिस्टिक्‍स की लागतों को कवर करने के लिए कैंस‍िलेशन शुल्‍क लिया जाता है। यह शुल्क ऑर्डर के प्रोसेस होने के बाद उसे कैंसल करने पर होने वाले खर्चों की भरपाई के लिए बनाया गया है। फ्लिपकार्ट का कहना है कि यह फीस, कैंसिलेशन के कारण होने वाली वास्तविक लागत (actual cost) के बराबर या उससे कम है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment