Toyota Camry 2024: टोयोटा ने लॉन्च की अपनी धांसू सेडान, मिलेगी 9 एयरबैग की सेफ्टी, जानिए कीमत और फीचर्स

By Kashif Hasan

Published on:



Toyota Camry 2024: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने मशहूर लग्जरी सेडान कार टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) के नए नौवें जेनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस प्रीमियम सेडान के लिए बुकिंग खोल दी गई है. नई टोयोटा कैमरी पिछले साल के अंत से ही इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसे कंपनी ने 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया है.

नई सेडान कैमरी को आप 6 कलर ऑप्शन सीमेंट ग्रे, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू, इमोशनल रेड, प्लैटिनम वाइट पर्ल और प्रेशियस मेटल में खरीद पाएंगे. इस प्रीमियम सेडान को पूरी तरह से लोडेड सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है. इसमें कंपनी ने लेटेस्ट जेनरेशन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. खास बात ये है कि नई टोयोटा कैमरी कार 9 एयरबैग से लैस है.

प्लेटफॉर्म
नौवें जेनरेशन की टोयोटा कैमरी को पिछले साल इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया था. टोयोटा कैमरी पिछले 11 सालों से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह TNGA-K प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.

इंजन
नई टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन लगा है, जिसे e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन मैक्सिमम 222 बीएचपी का पावर और 221 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है.

डिजाइन
नई कैमरी में चौड़ी ग्रिल डिजाइन और ज्यादा एंगुलर हेडलैंप के साथ-साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप का नया सेट है. इसमें पीछे की तरफ रैपअराउंड एलईडी टेल लैंप के सेट के साथ लेक्सस है. इसके अलावा इसमें, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स का नया सेट मिलता है.

इतनी महंगी हुई कैमरी
पिछले जेनरेशन मॉडल के मुकाबले नई टोयोटा कैमरी तकरीबन 1.83 लाख रुपये महंगी है. पिछले मॉडल की शुरुआती कीमत 46.17 46.17 लाख रुपये थी.

Tags: Auto News, Car Bike News



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment