iQOO ला रही 7000mAh बैटरी वाला फोन iQOO Z10 Turbo, इस धांसू प्रोसेसर से होगा लैस!

By Aaftab Hasan

Published on:


iQOO जल्द ही मार्केट में 7000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च कर सकती है। हालिया अपडेट में कथित तौर पर कंपनी iQOO Z10 Turbo को लॉन्च कर सकती है जिसमें 7 हजार एमएएच की क्षमता वाली विशाल बैटरी बताई गई है। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में हमने आपको बताया था कि कैसे अब स्मार्टफोन कंपनियां फोन में बड़ी बैटरियां देने पर खास फोकस कर रही हैं। इस लिस्ट में हाल ही में Realme Neo 7 जुड़ा है जिसमें कंपनी ने 7000mAh बैटरी दी है। आइए जानते हैं iQOO Z10 Turbo में क्या होगा खास! 

iQOO Z10 Turbo कंपनी की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन हो सकता है जिसे लेकर लेटेस्ट लीक में अहम खुलासा किया गया है। Weibo पर एक पोस्ट के माध्यम से चीन के जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने खुलासा किया गया है iQOO का अपकमिंग फोन 7,000mAh बैटरी से लैस होगा। संभावित रूप से इसका नाम iQOO Z10 Turbo हो सकता है जो कि 2025 में लॉन्च होगा।  

फोन में Qualcomm SM8735 चिपसेट देखने को मिल सकता है जो कि अभी रिलीज होना बाकी है। दरअसल यह चिपसेट Snapdragon 8s Elite के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। iQOO Z9 Turbo में कंपनी ने Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया था। इसी आधार पर कयास लगाया जा सकता है कि अपकमिंग फोन Snapdragon 8s Elite चिपसेट से लैस होकर आ सकता है। 

iQOO Z10 Turbo के स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा भी टिप्स्टर ने यहां दिया है। फोन में 1.5K रिजॉल्यूश वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। फोन में डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें मेन सेंसर 50MP का हो सकता है। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग या कम से कम 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। सबसे खास बात इसकी बैटरी ही बताई गई है जिसमें सिंगल सेल सिलिकॉन बैटरी होगी और जो 7000mAh क्षमता वाली होगी। 

iQOO Z10 Turbo बहरहाल लीक्स में ही सामने आया है। कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई अधिकारिक घोषणा या संकेत नहीं दिया गया है। हालांकि, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के लिए माना जाता है कि लीक्स कुछ समय बाद सही साबित होते हैं। ऐसे में देखना होगा कि आईकू का यह 7000mAh बैटरी वाला फोन कब घोषित होता है। यहां पर इतना जरूर कहा जा सकता है अब स्मार्टफोन कंपनियों में बड़ी बैटरी देने की होड़ सी लग पड़ी है जो कि यूजर्स के लिए फोन को और ज्यादा उपयोगी बनाती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment