इससे पहले अफवाह आई थी कि सैमसंग अपने Exynos 2500 प्रोसेसर को यील्ड मुद्दे के चलते बहुत सारे मार्केट में गैलेक्सी एस25 मॉडल्स में लैस नहीं कर रहा है। इस प्रकार S25 लाइनअप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आएगी, लेकिन कुछ रीजन में Exynos 2500 को छोड़कर सभी जगह पर यह प्रोसेसर आएगा। पिछले कुछ दिनों में अपने यील्ड मुद्दे को फिक्स करने वाली Exynos 2500 चिप आगामी Samsung Galaxy Z Flip7 और Samsung Galaxy Z Flip FE में दी जाएगी।
साफतौर पर सैमसंग को उम्मीद है कि गैलेक्सी एस26 सीरीज में संभावित Exynos 2600 (अगर पिछली चिप की तरह प्रोडक्शन की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा तो) प्रदान करेगी, जिससे कंपनी को बड़े स्तर पर क्वालकॉम पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलेगी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह अभी तक सिर्फ अफवाह है तो असली में क्या होगा यह कहन अभी जल्दबाजी होगी। हालांकि, सैमसंग के लिए बिजनेस के मामले में इसका कोई मतलब नहीं है। Samsung Galaxy S26 से संबंधित पिछली अफवाहों में दावा किया गया था कि बेस मॉडल को हटाया जाएगा। Galaxy S26 Ultra को S26 Note का नाम दिया जा सकता है और Galaxy S26+ को Galaxy S26 Pro कहा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।