Android Headlines की रिपोर्ट में बताया गया है कि Motorola Edge 50 Ultra को तीन कलर्स – Beige, Peach और Black में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस रिपोर्ट में इसका डिजाइन भी दिखाया गया है। इसे चुनिंदा मार्केट्स में Moto X50 Ultra के तौर पर पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का चीन में कंपनी ने टीजर दिया है। Motorola Edge 50 Ultra की लॉक स्क्रीन पर ‘3 अप्रैल’ की तिथि दिख रही है। कंपनी के Edge 50 Pro को भी इस दिन लॉन्च किया जाना है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Edge 50 Ultra को इस सीरीज के Pro मॉडल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इनके साथ Motorola Edge 50 Fusion भी लाया जा सकता है।
कंपनी के Edge 50 Ultra का डिजाइन Edge 50 Pro के समान है। इसके Peach और Black कलर्स के वेरिएंट्स को फॉक्स लेदर बैक पैनल के साथ देखा गया है। इनमें ग्लॉसी फिनिश और उठा हुआ रेक्टैंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल है। इसका Beige वेरिएंट टेक्सचर्ड रियर पैनल के साथ है। Motorola Edge 50 Ultra का रियर कैमरा आइलैंड बैक पैनल के दाएं कोने में टॉप पर है। इसमें तीन कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश दिख रहा है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल के सेंसर होंगे। यह लेजर ऑटोफोकस के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है।
इस स्मार्टफोन में कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके दाएं कोने पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन हैं। इसके नीचे SIM ट्रे, USB Type-C पोर्ट, एक माइक और स्पीकर्स हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Motorola Edge 50 Ultra का प्राइस लगभग 999 डॉलर का हो सकता है। इस स्मार्टफोन के साथ तीन वर्ष के OS अपग्रेड दिए जा सकते हैं। इसमें एंडॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI इंटरफेस हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Design, Sensor, Processor, Market, Specifications, Motorola, Battery, Video, Camera, Variants, Prices