Xiaomi लाया लिमिटेड एडिशन फोन केस, कीमत 1999 रुपये; इसलिए है खास

By Aaftab Hasan

Published on:


टेक ब्रैंड Xiaomi ने भारत में अपने सबसे पावरफुल कैमरा फोन Xiaomi 14 के लिए लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन केस लॉन्च किए हैं। नए लिमिटेड एडिशन प्रीमियम सिलिकॉन केसेज को दो कलर्स ऑलिव ग्रीन और स्काई ब्लू में खरीदा जा सकेगा। नए केस सॉफ्ट और स्मूद फिनिश के साथ आए हैं, जिससे लंबे वक्त तक स्मार्टफोन पकड़ने और इस्तेमाल करने में दिक्कत ना हो।

नए केस में लेदर जैसा फिनिश और टेक्सचर बाहर दिया गया है और ये दिखने में प्रीमियम लगते हैं। इन केसेज को पूरे फोन को सुरक्षित रखने के लिए और खासकर नीचे वाले हिस्से को सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है। कैमरा एरिया में खास एलिवेटेड पैटर्न दिया गया है और इसके साथ स्क्रैचेज से डिवाइस को पूरी सुरक्षा मिलेगी। केस के अंदर सॉफ्ट लेयर दी गई है।

हैरी पॉटर की जादुई दुनिया से है प्यार? Xiaomi के स्पेशल फोन से नजरें नहीं हटेंगी

इतनी रखी गई है केस की कीमत

शाओमी के पावरफुल फोन Xiaomi 14 के लिए आए लिमिटेड एडिशन सिलिकॉन केसेज को भारतीय मार्केट में कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon, Flipkart और शाओमी स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इनकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और इनके लिमिटेड यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी के पावरफुल फोन में 6.36 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन के बैक पैनल पर 50MP वाइड, 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4610mAh बैटरी 90W वायर्ड, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Xiaomi लाया लिमिटेड एडिशन फोन केस, कीमत 1999 रुपये; इसलिए है खास108MP कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट, टॉप-3 डील्स की लिस्ट

कीमत की बात करें तो 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले Xiaomi 14 के बेस वेरियंट को भारत में 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ब्लैक, ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है और इसपर खास ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment