नई दिल्ली. भारत में ज्यादातर लोग रोजाना घूमने फिरने और ऑफिस जाने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं. बाइक से आना-जाना किफायती होता है और ट्रैफिक में फंसने से भी बचने में मदद मिलती है. हालांकि, काफी सारे लोगों को बाइक सालों से चलाने के बाद भी कुछ चीजों को लेकर कन्फ्यूजन बना होता है. लोगों को ब्रेक लगाने को लेकर कन्फ्यूजन थोड़ा ज्यादा होता है. जैसे- बाइक को रोकने के लिए ब्रेक कैसे लगाना है, क्लच कब दबना है या ब्रेक और क्लच में से पहले किसे दबाना है. इन बातों की ओर ध्यान न देकर लोग गलती कर बैठते हैं और इससे हादसे की आशंका काफी बढ़ जाती है. तो आइए अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से समझने की कोशिश करते हैं कि आपको बाइक के ब्रेक और क्लच को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए.
पहली स्थिति
अगर बाइक चलाते वक्त अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत पड़ जाए तो क्लच और ब्रेक को एक साथ दबाया जा सकता है. आपात स्थिति में क्लच और ब्रेक को एक साथ इस्तेमाल किया जाता है. ये बाइक के किसी मैकेनिकल पार्ट को बिना डैमेज किए ब्रेक लगाने का सबसे सही तरीका है. हालांकि, अचानक ब्रेक लगाने जैसी स्थिति में सावधानी भी बरतनी चाहिए.
दूसरी स्थिति
अगर आपकी बाइक तेज स्पीड में है और आपको अचानक बाइक को रोकना या धीमा करना हो तो पहले ब्रेक लगाना सही होगा. फिर अगर आपको लगे कि बाइक रोकनी है या फिर बाइक की स्पीड मौजूदा गियर के सबसे कम लेवल पर पहुंच गई है. तब आपको क्लच दबाना होगा और फिर नीचे की गियर में शिफ्ट करना होगा. ऐसा नहीं करने पर बाइक बंद हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: खटारा स्कूटर बेचिये, उठा ले आइए ये सस्ती कार, 25Km की माइलेज, आराम से कटेगा मानसून
तीसरी स्थिति
अगर आप नॉर्मल स्पीड में पर बाइक चला रहे हैं और आपको केवल कुछ समय के लिए थोड़ी ब्रेकिंग की जरूरत हो. तब केवल आपको ब्रेक दबाना होगा और इसी से काम चला जाएगा. आपको क्लच दबाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये स्थिति खासतौर पर तब होती है जब आपको किसी मामूली रुकावट से पार होकर निकलना होता है.
चौथी स्थिति
अगर आपकी बाइक कम स्पीड पर है और आपको ब्रेक लगाने की जरूरत हो तो पहले क्लच दबाएं और फिर ब्रेक दबाएं. क्योंकि, अगर आपने पहले पहले ब्रेक लगा दिया तो बाइक बंद हो सकती है. ऐसा पहले या दूसरे गियर पर चलते हुए किया जा सकता है.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 15:20 IST