Amazon Prime Day सेल में iPhone 15, iPhone 14, iPhone 13 पर मिल रही बड़ी छूट!

By Aaftab Hasan

Published on:


Amazon Prime Day 2024 Sale खत्म होने में कुछ आखिरी घंटे बचे हैं। Amazon की इस सेल में होम अप्लायंसेज समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट आदि पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। अगर आप इस सेल के दौरान iPhone स्मार्टफोन कम दामों में खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेस्ट डील्स यहां बता रहे हैं।

अमेजन प्राइम डे सेल में iPhone 15, iPhone 14, iPhone 13 समेत कई मॉडल्स पर अच्छी खासी छूट मिल रही है। iPhone मॉडल्स पर वर्तमान में 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। डायरेक्ट डिस्काउंट के अलावा कस्टमर ICICI बैंक, SBI बैंक के कार्ड माध्यम से खरीदने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। 

iPhone 15 को सेल में 70,900 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसका MRP 79,900 रुपये है। यानी फोन पर लगभग 11 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह iPhone 13 को 48,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 15 Plus, iPhone 14 जैसे कई मॉडल्स पर कंपनी आकर्षक ऑफर दे रही है। देखें पूरी लिस्ट- 

ProductLaunch PriceDeal Price
iPhone 15 PlusRs. 89,900Rs. 81,499
iPhone 15Rs. 79,900Rs. 70,900
iPhone 14 PlusRs. 79,900Rs. 64,999
iPhone 14Rs. 69,999Rs. 61,790
iPhone 13Rs. 59,900Rs. 48,799



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment