चीन में कारों की निकल रही है तोंद, लोग बोले-इस देश में कुछ भी संभव

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्‍ली. हमारे पड़ोसी चीन में हमेशा ही कुछ अजब-गजब होता रहता है. कभी चीन अपने आविष्‍कार को लेकर चर्चा में रहता है तो कभी चाइनीज लोग अपनी किसी हरकत की वजह से इंटरनेट पर छाए रहत हैं. अब चीन की कारें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. चीन की कारों के फोटोज और वीडियोज देखकर लोग हैरान हैं और लोगों ने इन्‍हें ‘प्रेग्‍नेंट कार’ बता रहे हैं. बताएं भी क्‍यों न, कारों का ‘पेट’ फूला हुआ है. तोंद निकली इन गाडियों की तस्‍वीरों को देखकर खूब मजा ले रहे हैं. यह कुछ ऐसा नजारा है जो इससे पहले दुनिया ने नहीं देखा था.

दरअसल, चीन के कई इलाकों में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है और लू चल रही है. इसकी मार ना सिर्फ इंसान और जानवर बल्कि गाड़ियां पर भी पड़ रही है. इसकी वजह से कार के ऊपर लगी प्रोटेक्टिव पेंट फिल्म गर्मी की वजह से फूलती चली जा रही है. बहुत सी कारों के बोनट और दरवाजों पर लगाई गई फिल्‍म गुब्‍बारे की तरह फूल रही है. इससे यह इंसान की तोंद की तरह नजर आ रही है.





Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment