OnePlus Ace 5 सीरीज नवंबर में होगी लॉन्च
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि OnePlus 13 चीन में डेब्यू करने वाले पहले Snapdragon 8 Gen 4 पावर्ड स्मार्टफोन में से एक होगा। इसलिए यह संभावना है कि OnePlus 13 अक्टूबर में एंट्री कर सकता है। पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि OnePlus Ace 5 सीरीज इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च होगी। अब टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु का दावा है कि नवंबर में Redmi K80 लाइनअप को टक्कर देने के लिए OnePlus Ace 5 लाइनअप को पेश किया जाएगा।
लीक से यह भी पता चला है कि Ace 5 सीरीज को पावर देने वाले दो प्रोसेसर Redmi K80 सीरीज के जैसे ही होंगे। इससे पता चला है कि Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर Ace 5 में मिल सकता है और Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर Ace 5 Pro में मिल सकता है। टिपस्टर ने कहा कि स्टैंडर्ड मॉडल में सिरेमिक बिल्ड होगा, जबकि प्रो वेरिएंट में 2K रेजॉल्यूशन स्क्रीन होगी।
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, Redmi K80 Pro चीनी बाजार के लिए एक्सक्लूसिव बना रह सकता है। यह देखते हुए कि Ace 3 Pro और Ace 2 Pro घरेलू बाजार तक ही सीमित रहे। यह संभावना है कि Ace 5 Pro चीन के बाहर लॉन्च नहीं हो सकता है। संभावना है कि Redmi K80 को आने वाले साल में ग्लोबल मार्केट के लिए Poco F7 Pro के तौर पर रीब्रांड किया जाएगा। दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में Ace 5 का नाम बदलकर OnePlus 13R हो सकता है। वहीं वनप्लस 13 आर जनवरी 2025 में वनप्लस 13 के साथ आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।