Flipkart की सेल में iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max को भारी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका

By Aaftab Hasan

Published on:


अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPhone 15 Pro मॉडल्स को ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart की आगामी Big Billion Days Sale में भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। इस सेल में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का प्राइस एक लाख रुपये से कम होगा। 

इन स्मार्टफोन्स पर सामान्य डिस्काउंट के अलावा चुनिंदा बैंकों के कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शंस पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI के विकल्प भी होंगे। भारत में एपल ने iPhone 16 के लॉन्च के बाद इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री बंद कर दी है। iPhone 15 Pro के 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,09,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max का 1,34,900 रुपये का है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट की सेल में क्रमशः 89,999 रुपये और 99,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

फ्लिपकार्ट की ओर से एक्सचेंज डिस्काउंट और चुनिंदा बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस से खरीदारी करने पर कैशबैक की भी पेशकश की जाएगी। इससे इन स्मार्टफोन्स का प्राइस सेल के प्राइस से भी कम हो जाएगा। देश में एपल ने आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के बाद कुछ पुराने प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद कर दी है। इनमें iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 13 और Apple Watch Series 9 शामिल हैं। एपल की वेबसाइट पर ये प्रोडक्ट्स लिस्टेड नहीं हैं लेकिन थर्ड-पार्टी रिटेलर्स या रिफर्बिश्ड स्टोर्स के जरिए उपलब्ध हो सकते हैं। पिछले वर्ष iPhone 15 Pro के साथ iPhone 15 Pro Max और Apple Watch Series 9 को पेश किया गया था। 

एपल के iPhone 16 और iPhone 16 Plus के लिए पिछली सीरीज के समान मॉडल्स की तुलना में डिमांड वर्ष-दर-वर्ष आधार पर बढ़ी है। कंपनी को iPhone 16 के लिए प्री-ऑर्डर्स की पहले वीकेंड पर लगभग 10 प्रतिशत और iPhone 16 Plus के लिए लगभग 48 प्रतिशत अधिक डिमांड मिली थी। iPhone 16 सीरीज की प्री-ऑर्डर के पहले वीकेंड पर सेल्स लगभग 37 लाख यूनिट्स की होने का अनुमान है। यह पिछले वर्ष पेश की गई आईफोन 15 सीरीज की तुलना में लगभग 12.7 प्रतिशत की कमी है। नई आईफोन सीरीज के लॉन्च पर Apple Intelligence फीचर्स न होना प्री-ऑर्डर्स की संख्या कम रहने का एक कारण हो सकता है। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment