नई दिल्ली. देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के लिए अब खतरे की घंटी बज चुकी है. सितंबर 2024 के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री के आंकड़े काफी चौकाने वाले रहे. इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में मार्केट लीडर रही ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं बजाज ऑटो की बिक्री तेजी से बढ़ी है और ये नंबर-2 पर आ गई है. बजाज की चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 21.4% मार्केट शेयर के साथ ओला इलेक्ट्रिक के 27.6% मार्केट शेयर के करीब पहुंच गई है.
वहीं, आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ टीवीएस मोटर भी रेस में दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर देते हुए तीसरे नंबर पर आ गई है. चलिए जानते हैं घरेलू बाजार में सितंबर में कैसी रही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री.
ओला पिछड़ी, बजाज ने टीवीएस को दी मात
वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 1 सितंबर से 29 सितंबर 2024 के बीच, ओला इलेक्ट्रिक ने 22,821 यूनिट्स बेचीं, जबकि बजाज ऑटो ने 17,507 यूनिट्स की बिक्री के साथ के साथ टीवीएस को पीछे छोड़ दिया. इस दौरान टीवीएस ने 16,351 यूनिट्स बेचीं. यह पहली बार है जब बजाज ने मासिक बिक्री में टीवीएस को पीछे छोड़ा है, और इसके साथ ही बजाज ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में अपनी मजबूत स्थिति बना ली है.
ओला का मार्केट शेयर 30% से भी नीचे
ओला इलेक्ट्रिक, जो कभी इस क्षेत्र में प्रमुख खिलाड़ी थी, ने अपने बाजार हिस्सेदारी में बड़ी गिरावट देखी है. सितंबर 2023 में कंपनी के पास 47% बाजार हिस्सेदारी थी, जो सितंबर 2024 में घटकर केवल 27.6% रह गई है.
कंपनी की साल-दर-साल बिक्री में लगभग एक तिहाई की गिरावट आई है. कंपनी जो बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कस्टमर सर्विस में चुनौतियों को दर्शाती है. ओला की सितंबर 2024 की बिक्री अगस्त 2024 से भी कम रही, जब कंपनी ने 27,000 से अधिक यूनिट्स बेची थीं.
बजाज ने चेतक के रिटेल नेटवर्क में किया सुधार
बजाज ऑटो की इस उभरती सफलता का श्रेय कंपनी की प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण रणनीति और बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल को दिया जा रहा है. पहले चेतक स्कूटर को केवल चेतक के स्पेशल शोरूम और KTM आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाता था, लेकिन अब कंपनी इसे अपनी मौजूदा मोटरसाइकिल डीलरशिप्स के माध्यम से भी रिटेल कर रही है.
इस बीच, एथर एनर्जी ने बाजार में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने वाला एकमात्र गैर-पारंपरिक निर्माता बनकर उभरा है. एथर की बिक्री में 75% की वृद्धि हुई है और कंपनी ने सितंबर में 11,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है, जिससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर करीब 14% हो गई है.
Tags: Auto News, Electric Vehicles
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 15:56 IST