Apple का iPhone 15 बना सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन

By Aaftab Hasan

Published on:


अमेरिकी डिवाइसेज मेकर एपल का iPhone 15 मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में पहले तीन स्थान एपल के पास हैं। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने इस लिस्ट में सबसे अधिक स्थान हासिल किए हैं। सैमसंग के Galaxy S डिवाइस ने छह वर्षों में पहली बार 10 सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन्स में जगह बनाई है। 

मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint के इंटरनेशनल हैंडसेट मॉडल सेल्स ट्रैकर के अनुसार, इस वर्ष की तीसरी तिमाही में आईफोन 15 सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन है। इसके बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन्स में एपल ने चार स्थान हासिल किए हैं। इस लिस्ट में कंपनी के आईफोन 14 को सातवां स्थान मिला है। Counterpoint ने बताया है कि एपल को हाई-एंड स्मार्टफोन्स की अधिक डिमांड से अपने स्टैंडर्ड और Pro मॉडल्स के बीच सेल्स के अंतर को घटाने में सहायता मिली है। 

तीसरी तिमाही में यह पहली बार है कि जब आईफोन की कुल सेल्स में Pro वेरिएंट्स की हिस्सेदारी लगभग आधी रही है। इससे एपल ने वैल्यू के लिहाज से अधिक सेल्स हासिल की है। सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सैमसंग को पांच स्थान मिले हैं। इनमें से चार कंपनी की A-सीरीज के स्मार्टफोन्स ने हासिल किए हैं। सैमसंग के Galaxy S24 को 10वां स्थान मिला है। इस लिस्ट में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi के बजट सेगमेंट के Redmi 13C 4G ने नौवां स्थान हासिल किया है। 

हाल ही में एपल के CEO, Tim Cook ने भारत के बढ़ते महत्व पर जोर दिया था। सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी की सेल्स अनुमान से बेहतर रही है। पिछली तिमाही म्ं एपल की सेल्स लगभग 94.9 अरब डॉलर की रही। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। कुक ने बताया था कि सितंबर तिमाही ने एपल ने भारत में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा था कि देश में कंपनी चार नए स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रही है। हाल ही में लॉन्च की गई एपल की iPhone 16 सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके साथ ही iPads की सेल्स में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के इन टैबलेट की सेल्स डबल-डिजिट में बढ़ी है। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment