स्कूटर खरीदने की है प्लानिंग तो कुछ दिन और रुक जाएं, आ रहा Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100Km की मिलेगी रेंज

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter)लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 27 नवंबर इसे लाॅन्च कर सकती है. कंपनी की ये पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन “ई-एक्टिवा” (E-Activa) हो सकती है. होंडा के लॉन्च इनविटेशन में “वाट्स अहेड” और “लाइटनिंग बोल्ट” जैसे स्लोगन दिए गए हैं, जो इसके इलेक्ट्रिक मॉडल की ओर इशारा करते हैं.

होंडा का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पावर के मामले में एक्टिवा 110 के बराबर होगा और एक बार चार्ज करने पर लगभग 100 किलोमीटर की रेंज देगा. स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी का विकल्प भी दिया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कॉन्सेप्ट हाल ही में इटली के मिलान में आयोजित ऑटो शो EICMA में दिखाया गया था. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला TVS i-क्यूब, एथर 450X, बजाज चेतक और ओला S1 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा.

तीन रंगों में मिलेगा स्कूटर
ई-एक्टिवा का डिजाइन पारंपरिक स्कूटर की तरह ही होगा. इसमें हेडलाइट फ्रंट पैनल पर दी गई है, जबकि पेट्रोल एक्टिवा मॉडल में हेडलाइट हैंडलबार पर होती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन रंगों में उपलब्ध होगा – पर्ल जुबली व्हाइट, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और प्रीमियम सिल्वर मेटालिक.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. स्कूटर में फ्रंट में 190mm डिस्क और पीछे 110mm ड्रम ब्रेक का सेटअप होगा. इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही 1,310mm का व्हीलबेस, 765mm सीट की ऊंचाई और 270mm का ग्राउंड क्लीयरेंस होगा.

कितनी मिलेगी ड्राइव रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6kW पावर वाली मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकता है. स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स – स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन मिलेंगे. इसमें फिजिकल की के साथ रिवर्स मोड भी मिलेगा. पावर के लिए 1.3kWh की दो रिमूवेबल बैटरियां दी गई हैं, जो फुल चार्ज पर 100 km की रेंज देगी और टॉप स्पीड 80kmph होगी. इसे 0 से 75% चार्ज होने में 3 घंटे और स्टैंडर्ड चार्जर से 0 से 100% चार्ज होने में 6 घंटे लगेंगे.

LED लाइटिंग और USB-C चार्जिंग
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो अलग-अलग TFT कंसोल दिए गए हैं. स्टैंडर्ड वैरिएंट में 5-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा, जबकि रोडसिंक डुओ वैरिएंट में 7-इंच का TFT कंसोल मिलेगा. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स होंगे. इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और USB-C चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा.

Tags: Auto News, Honda Activa



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment