Viral Last Rites Of Car: गुजरात के अमरेली में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जहां एक व्यक्ति ने अपनी 12 साल पुरानी कार को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ अंतिम विदाई दी. अमरेली निवासी संजय पोलारा और उनकी फैमिली ने इस खास अवसर पर 1500 लोगों के लिए भोज की भी व्यवस्था की और अपनी कार के सम्मान में पूरे विधि-विधान से ‘अंतिम संस्कार’ किया. संजय का कहना है कि उनकी मारुति सुजुकी वैगनआर कार ने उनकी जिंदगी को बदल दिया था और इसी वजह से वे उसे भावपूर्ण विदाई देना चाहते थे.
संजय पोलारा ने 12 साल पहले जब यह मारुति सुजुकी वैगनआर खरीदी थी, तभी से यह कार उनके परिवार की समृद्धि का प्रतीक बन गई. संजय ने बताया कि इस कार के आते ही उनके कंस्ट्रक्शन बिजनेस में बढ़ोत्तरी हुई और परिवार में भी खुशहाली आई. इस खास यादों से भरी कार को विदा करते वक्त उन्होंने इसे जमीन में दफन करने का निर्णय लिया.
15 फीट गहरे गड्ढ़े में दफनाई कार
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया गया है कि कार के मालिक ने एक जेसीबी मशीन की मदद से 15 फीट गहरा गड्ढ़ा खुदवाया. इसके बाद कार को फूल-मालाओं से सजाया गया और मंत्रोच्चारण के साथ उसे गड्ढ़े में उतार दिया गया. इस खास मौके पर 1500 से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे और संत-महात्माओं की उपस्थिति में इस कार को हरे रंग के कपड़े से ढककर जमीन में दफनाया गया.
कार को दी अंतिम विदाई
गुजरात के अमरेली में एक परिवार ने अपनी 12 साल पुरानी लकी वैगन आर कार को बेचा नहीं बल्कि अपने ही खेत में उसकी समाधि दे दी. आप ने किसी संत, महंत,पीर बाबा की तो समाधि लेने की खबरें सुनी होंगी लेकिन कार को समाधि देने का शायद ये पहला अनोखा मामला है. pic.twitter.com/UmNgHXzDsm
— जितेन्र्द यादव- बस्ती (@Mrjitendrasp) November 11, 2024