WhatsApp Update: मेटा अपने नए फीचर पर कम कर रहा है, जल्द ही व्हाट्सएप में आएगा Fact Check

By Aaftab Hasan

Published on:


मेटा जल्द ही इंस्टैंट मैसेजिंज एप WhatsApp पर दमदार फीचर लेकर आने वाला है। अभी इस फीचर पर कार्य चल रहा है। फैक्ट चेक के लिए आपको किसी अन्य साइट पर जाने की अब कोई जरुरत नहीं होगी। आपको बता दें कि, यह फैक्ट चेक सिर्फ किसी फोटो का ही होगा।

 WhatsApp के जरिए चेक कर सकेंगे फोटो असली है या फर्जी

अभी व्हाट्सएप एक फीचर पर टेंस्टिंग काम शुरु कर रहा है। यह फीचर जल्द ही यूजर्स को इमेज की जानकारी प्राप्त करने में मदद कर सकता है। जो उन्हें किसी अन्य यूजर्स से मिली है। इस फीचर को सिर्फ कुछ टैप्स के साथ यूजर्स को इमेज का रिवर्स लुकअप करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। रिवर्स इमेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आप किसी फोटो की असलियत जान सकेंगे।

आपको बता दें कि, यह फीचर केवल बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप पर मैनिपुलेटेड यानी छेड़छाड़ की गई मीडिया फाइल को पहचान सकेंगे। इस फीचर को व्हाट्सएप के नए बीटा वर्जन 2.24.23.13 पर इस फीचर को देखा जा सकता है।

इस फीचर की बात करें तो Google के रिवर्स इमेज सर्च फंक्शन पर निर्भर करें और  व्हाट्सएप ने यह स्पष्ट किया कि यूजर्स के बिना सहमति इमेज पर कोई प्रक्रिया नहीं होगी। Meta द्वारा स्वामित्व वाले इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने यह भी कहा कि इमेज को प्रोसेसिंग के लिए भेजने से पहले, उस दौरान या बाद में उसे कोई एक्सेस नहीं होता।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment