Mahindra BE 6e SUV के सामने रेसिंग कार भी हो जाएगी फेल! वीडियो में हुआ Top Speed का खुलासा

By Kashif Hasan

Published on:



Mahindra BE 6e Top Speed: महिंद्रा ने 26 नवंबर को भारत में अपनी नई बाॅर्न इलेक्ट्रिक सीरीज की कार BE 6e को शानदार तरीके से लाॅन्च किया. यह कार रेसिंग ट्रैक पर जबरदस्त तरीके से स्टंट करते हुए लोगों के सामने पेश की गई. महिंद्रा BE 6e कई तरह की खूबियों से लैस है और पाॅवरफुल इलेक्ट्र्क मोटर के साथ आती है.

इस कार में 282 बीएचपी पाॅवर और 380 एनएम का टाॅर्क देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जिससे यह अपने सेगमेंट की सबसे पाॅवरफुल इलेक्ट्रिक कार बन गई है. चूंकि ये कार बाजार में पेश हो चुकी है, कंपनी इसे टेस्ट ड्राइव के लिए भी ऑफर कर रही है. इस कार के स्पीड और परफाॅर्मेंस टेस्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक ऐसे ही वीडियों में इस कार की टाॅप स्पीड के बारे में बताया गया है.

कितनी है Mahindra BE 6e की टाॅप स्पीड?
IndianTorq.Com नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इस कार की टाॅप स्पीड का वीडियो शेयर किया गया है. स्पीड टेस्ट के लिए इस कार को महिंद्रा की व्हीकल टेस्टिंग ट्रैक में हाई स्पीड पर चलाया गया.

महिंद्रा BE 6e को डिजाइन के लिए खासतौर पर सराहना मिल रही है. एक्सपर्ट्स इस कार के एयरोडायनामिक डिजाइन की खूब सराहना कर रहे हैं. अपने डिजाइन के चलते यह कार हाई स्पीड में भी काफी स्टेबल रहती है जिससे ड्राइवर को कार चलाने में पूरा काॅन्फिडेंस मिलता है.

हाई-स्पीड टेस्ट में इस कार की टाॅप स्पीड 202 किमी/घंटा दर्ज की गई. वीडियों के मुताबिक स्पीड 202 किमी/घंटा ये उपर नहीं जा रही है, यानी कार की स्पीड में लिमिट लगाया गया है.

Mahindra BE 6e के स्पेसिफिकेशन
Mahindra BE 6e को 59KWH और 79KWH की दो बैटरी पैक माॅडल में लाॅन्च किया गया है. यह कार डीसी 175KW के फास्ट चार्जर से 20 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एडीएएस लेवल 2 प्लस और 360 डीग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीटर्स मिलते हैं. महिंद्रा बीई 6ई की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत (Mahindra BE 6e Price) 18.90 लाख रुपये है.

Mahindra BE 6e के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डबल इंटीग्रेटिड स्क्रीन के साथ टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग पर बीई लोगो मिलता है. इसकी केबिन थीम ब्लैक एंड व्हाइट है. Mahindra BE 6e की रेंज की बात की जाए तो फुल चार्ज पर इसकी अधिकतम रेंज 682 KM है.

Tags: Auto News, Electric Vehicles, Mahindra and mahindra



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment