TVS Raider 125: कार और स्कूटी कभी भी बाइक की जगह नहीं ले सकती. बाइक का एक लोयल फैन बेस है. अगर आप भी कम से कम बजट में शानदार बाइक खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो टीवीएस की राइडर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. यह बाइक बाजार में काफी धूम मचा रही है. वजह यह है कि बाइक 125 सीसी की गाड़ी 67 किलोमीटर की माइलेज दे रही है. साथ ही चलाने में काफी कंफर्टेबल है. इस वजह से युवा इस गाड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं. सड़कों पर देखा जा रहा है कि ज्यादातर राइडर टीवीएस की बाइक पर ही नजर आ रहे हैं.
टीवीएस राइडर बाइक ने मचाई धूम
लोकल 18 से बात करते हुए टीवीएस एजेंसी के मेंराज अंसारी बताते हैं कि इस समय टीवीएस की राइडर बाइक मार्केट में काफी धूम मचाई हुई है. इस बाइक की टक्कर ना हीरो और ना ही होंडा में कोई बाइक दे रही है. इस वजह से ज्यादातर लोग टीवीएस में राइडर गाड़ी पसंद कर रहे हैं. राइडर के बाद फिर अपाची को लोग पसंद कर रहे हैं. मेराज अंसारी बताते हैं कि राइडर डिजिटल मीटर के साथ 125 सीसी 104000 में मिल रही है. वैसे तो यह बाइक 7 प्राइस लिस्ट में आती है. लेकिन ज्यादातर 104000 की बाइक और फूल डिजिटल वाली बाइक 133300 की बाइक मार्केट में काफी तेजी से बिक रही है.
अगर बात करें 13300 राइडर बाइक की तो यह बाइक पूरी तरह से डिजिटल है. इसमें ब्लूटूथ हॉरनेट और डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं. बाइक चलाते समय आप अपने फोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट करा कर मैसेज व फोन देख सकते हैं. इस वजह से लोग इस गाड़ी को काफी और तेजी से पसंद कर रहे हैं. टीवीएस की कोई बाइक यदि आपके पास बजट ज्यादा नहीं है तो आसान किस्तों में आप 15000 डाउन पेमेंट कर अपने घर लेकर जा सकते हैं.
कम बजट है तो खरीदें ये बाइक
यदि आपके पास बजट कम है और माइलेज में ज्यादा चाहिए तो टीवीएस की स्पोर्ट बाइक इस समय मार्केट में तीसरे नंबर पर काफी धूम मचा रही है क्योंकि मात्र 75000 में मिलने वाली यह बाइक 80 पर किलोमीटर का माइलेज दे रही है. इस वजह से मिडिल क्लास के लोग इस बाइक को काफी पसंद कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 14:29 IST