न्यूट्रेला न्यूट्रिशन ने अभिनेता शाहिद कपूर को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

By Aaftab Hasan

Published on:


ANI

पतंजलि फूड्स लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव अस्थाना ने कहा, ‘‘ न्यूट्रेला न्यूट्रिशन स्वास्थ्य प्रथम (फिटनेस-फर्स्ट) दृष्टिकोण पर काम करता है, जो संतुलित पोषण तथा समग्र स्वास्थ्य पर केंद्रित है। ’’

पंतजलि फूड्स लिमिटेड के ब्रांड न्यूट्रेला न्यूट्रिशन ने बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को अपना ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनाया है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कपूर का स्वास्थ्य को लेकर समर्पण न्यूट्रेला न्यूट्रिशन के मूल्यों से मेल खाता है।

पतंजलि फूड्स लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव अस्थाना ने कहा, ‘‘ न्यूट्रेला न्यूट्रिशन स्वास्थ्य प्रथम (फिटनेस-फर्स्ट) दृष्टिकोण पर काम करता है, जो संतुलित पोषण तथा समग्र स्वास्थ्य पर केंद्रित है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे उत्पादों का इस्तेमाल वे लोग करते हैं जो अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हैं। शाहिद कपूर हमारे ब्रांड की विशेषताओं तथा मूल्यों को प्रतिबिंबित करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।







Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment