Android Headlines की एक रिपोर्ट के अनुसार. Xiaomi Mix Fold 4 में क्वाड कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इसमें 1/1.55 इंच 50 मेगापिक्सल Omnivision ‘Light Hunter 800’ प्राइमरी कैमरा हो सकता है। शाओमी ने Redmi K70 Pro में इसी कैमरा का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा 60 मेगापिक्सल का OmniVision OV60A सेंसर और 13 मेगापिक्सल का OV13B सेंसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कवर स्क्रीन पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का OV16F कैमरा हो सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन केवल चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
शाओमी का Mix Flip भी इस वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। इस क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसे Mix Fold 4 के साथ लाया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में दक्षिण कोरिया की Samsung का पहला स्थान है। कुछ अन्य स्मार्टफोन कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में एंट्री की है। Mix Flip में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल लाइट हंटर 800 प्राइमरी कैमरा के तौर पर हो सकता है। इसके अलावा 60 मेगापिक्सल Omnivision OV60A सेकेंडरी सेंसर 2x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया जा सकता है।
आमतौर पर, OV60A सेंसर को सेल्फी कैमरा में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन Xiaomi Mix Flip में यह सेकेंडरी रियर कैमरा हो सकता है और यह कवर स्क्रीन की मदद से सेल्फी लेने में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में प्राइमरी डिस्प्ले के अंदर 32 मेगापिक्सल OV32B सेंसर फ्रंट कैमरा सेंसर होने की संभावना है। इस सेंसर का इस्तेमाल Xiaomi 14 Ultra और Motorola Edge 40 में भी हुआ था। कंपनी के Mix Flip को चीन और चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के भारत में लाए जाने की कम संभावना है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Design, Samsung, Battery, Market, Demand, Specifications, Xiaomi, Display, Video, Foldable, Sensor, China, Prices