3 लाख कर्मचारियों को AI ट्रेनिंग दे चुकी इस कंपनी के पास है सबसे बड़ा AI वर्कफोर्स!

By Aaftab Hasan

Published on:


टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के सीईओ ने कर्मचारियों को ईमेल लिखकर ऑफिस लौटने के लिए धन्यवाद दिया है। TCS के CEO के. कृतिवासन ने ईमेल के जरिए कर्मचारियों को नए स्किल सीखने के लिए भी सराहा है। के. कृतिवासन के मुताबिक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज उन सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जिसके पास AI के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा तैयार वर्कफोर्स है। यानी कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कर्मचारियों को ट्रेन कर रही है और इसके पास AI रेडी दुनिया का सबसे बड़ा वर्कफोर्स होने की बात कही गई है। 

Tata Consultancy Services एक आईटी कंपनी है जो कि AI के बेसिक स्किल्स के लिए 3 लाख कर्मचारियों को ट्रेन कर चुकी है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 के अंत में कंपनी के सीईओ ने कर्मचारियों को एक ईमेल लिखा जिसमें उन्होंने कर्मचारियों के AI लर्निंग स्किल की बात की। कर्मचारियों के प्रयासों का धन्यवाद करते हुए के.कृतिवासन ने कहा कि कर्मचारियों की कोशिशों की बदौलत ही कंपनी आज दुनिया का सबसे बड़ा AI रेडी वर्कफोर्स खड़ा करने में कामयाब हो पाई है। 

उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में वे अपने क्लाइंट्स के साथ GenAI से जुड़े 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। भविष्य में जेनरेटिव AI के सभी इंडस्ट्रीज में शामिल होने की बात कही गई है। Tata Consultancy Services समिट और वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम सहित 200 से ज्यादा इवेंट्स में कंपनी ने लगभग 11000 क्लाइंट्स के साथ AI पर बात की है। जिसमें कंपनी ने पार्टनरशिप को गहरा करने और सहयोगात्मक रूप से AI पर काम करने को लेकर चर्चा की। 

कंपनी के पूर्व सीईओ N G Subramaniam की रिटायरमेंट को लेकर भी के. कृतिवासन ने महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा कि N G Subramaniam ने कंपनी के लिए जिन कई सारे मूल्यों पर काम किया, उनमें से एक ग्राहक केंद्रिता भी है। यानी कंपनी अपने ग्राहकों को केंद्र में रखकर कर काम करती है, और उसका यह कल्चर रहा है। उन्होंने कहा कि N G Subramaniam ने चार दशकों तक मुख्य भूमिकाओं में कंपनी को लीड किया है। उन्होंने निस्वार्थ भाव से कंपनी के लिए काम किया और अपनी अमूल्य सेवा कंपनी को दी।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment