Wagon R को भूल जाइए, ये कार है मारुति का खरा सोना! माइलेज में सबसे आगे, खरीद ली तो 15 साल तक होगी मौज

By Kashif Hasan

Published on:


Best Car Under 15 Lakh: कार खरीदते समय हर व्‍यक्ति यही सोचता है कि ऐसी गाड़ी में पैसा लगाया जाए जो माइलेज, मजबूती और लुक्‍स तीनों में शानदार हो. बाजार में दर्जनों मॉडल मौजूद भी हैं, लेकिन सभी में हर गुण नहीं मिल पाते. कोई मजबूत है तो माइलेज में मात खाती है तो कोई लुक्‍स में. लेकिन, मारुति ग्रैंड विटारा ऐसी गाड़ी है जिसे आप सर्वगुण संपन्‍न कार की लिस्‍ट में रख सकते हैं. एक बार इस गाड़ी को खरीद लिया तो 15 साल सोचने का नहीं. इसमें माइलेज, लुक्‍स और मजबूती तीनों ही खूबियों का कॉकटेल मिलेगा.

भारतीय बाजार में पिछले साल लॉन्च हुई मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) एक ऐसी कार है, जिसमें कई तरह की खूबियां हैं. यह कार खरीदारों के हर पैमाने पर खरी उतर रही है. ग्रैंड में विटारा में अच्छा स्पेस, अच्छा डिजाइन, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज जैसी कई खूबियां है. इन्हीं खूबियों की बदौलत ग्रैंड विटारा सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है. यह कार लंबे वक्त तक साथ निभा सकती है.

कीमत भी कम
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भारत में पिछले साल 26 सितंबर को लॉन्च किया गया था. ग्रैंड विटारा की ऑन रोड कीमत 12.50 लाख रुपये से शुरू होकर 23 लाख रुपये के करीब जाती है. ग्रैंड विटारा सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा+ समेत छह वेरिएंट में उपलब्ध है. ग्रैंड विटारा में 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह है. ग्रैंड विटारा का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, टाटा हैरियर, स्कोडा कुशक और फॉक्सवैगन टाइगुन से है.

Maruti Suzuki Grand Vitara

आकर्षक शानदार है लुक और डिजाइन
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ओपुलेंट रेड, नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंडर ग्रे, चेस्टनट ब्राउन, ब्लैक रूफ के साथ आर्कटिक व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर और ब्लैक रूफ के साथ ओपुलेंट रेड जैसे 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

ग्रैंड विटारा में बाहर की तरफ एक स्प्लिट हेडलैम्प डिजाइन, नए 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट्स, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना, चारों ओर प्लास्टिक क्लैडिंग से लैस है और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर जैसे डिजाइन एलिमेंट मिल जाते हैं.

माइलेज भी जबरदस्त
मारुति ग्रैंड विटारा की सबसे बड़ी खासियत इसकी तगड़ी माइलेज है. चूंकि कंपनी इस कार को माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट में पेश कर रही है, इस वजह से इसकी माइलेज शानदार है. ग्रैंड विटारा के अलग-अलग वैरिएंट्स में 19.38 – 27.97 kmpl तक की माइलेज मिल जाती है.

Tags: Auto News



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment